New Voter ID Card: आप जब भी कोई सरकारी या गैर-सरकारी काम करवाने जाते होंगे, तो आपको कई सारे दस्तावेजों की जरूरत तो पड़ती ही होगी। ऐसे में लोग इन दस्तावेजों को पहले से तैयार रखते हैं।
जैसे कि आजकल आधार कार्ड को ही ले लीजिए, ये लगभग हर एक काम के लिए जरूरी हो गया है। ऐसे में कई लोग वोटर आईडी कार्ड को भूल गए हैं और उन्हें इसकी जरूरत वोट डालने के समय महसूस होती है। लेकिन ऐसे लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है, जिन्होंने अब तक अपना वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है। कई लोग तो सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने से बचने के लिए भी आवेदन नहीं करते हैं, लेकिन आपको यहां बताते चलें कि अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं और ये बनकर आपके पते पर आ भी जाता है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे ही वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं।
मतदाता पहचान पत्र से जुड़ी रोचक जानकारी
चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित किताब लीप आफ फेथ के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व (संशोधन) विधेयक 1958 में फोटो पहचान पत्र जारी करने का प्रविधान किया गया था। भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन के छोटे भाई और तत्कालीन कानून मंत्री अशोक कुमार सेन ने 27 नवंबर 1958 को विधेयक संसद के निचले सदन में पेश किया। 30 दिसंबर 1958 को यह विधेयक कानून बन गया।
चुनाव में फर्जी मतदान रोकने के लिए मतदाता पहचान पत्र की शुरुआत 1993 में हुई, लेकिन इसे जारी करने का सुझाव पहली बार 1957 में दिया गया था। ये अलग बात है कि कई तरह की मुश्किलों और भारी खर्च के कारण इसे मतदाताओं तक पहुंचाने में तीन दशक से अधिक समय लगा।
ऐसे आया पहचान पत्र का विचार
चुनाव आयोग ने 1962 लोकसभा चुनाव पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि 1957 के आम चुनाव के बाद घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्र के सभी मतदाताओं को पहचान पत्र जारी करने का सुझाव दिया गया था। माना गया था कि इससे चुनाव के समय मतदाता की पहचान करने में मदद मिलेगी। बाद में इस पर पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया।
वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएंVoter ID Card Kaise Banaye?
यदि आप भी अपना नया वोटर कार्ड बनाना चाहते है तो आपको सिर्फ इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
• ऑनलाइन वोटर आईडी (Online Voter ID Card) बनाने के लिए आपको सबसे पहले इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा.
• अब आपको National Voters Services Portal पर क्लिक करना होगा.
• क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा. जिस पर अब Apply online for registration of new voter के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
• अब आपके सामने नया फॉर्म खुल जाएगा.
• फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
• सबमिट करने के बाद फॉर्म जमा हो जाएगा.
• सबमिट करने के बाद आपकी आधिकारिक मेल आईडी पर आपको सरकारी की ओर से लिंक भेजा जाएगा. जिसके माध्यम से वोटर आईडी का स्टेटस देखा जा सकता है.
आप भी इस प्रक्रिया के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन वोटर आईडी बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ज्यादा समय भी नहीं लगता है.
ऑफलाइन पंजीकरण कैसे करवाएं
• आप ऑफलाइन भी पंजीकरण करा सकते हैं। दो प्रतियों में प्ररूप 6 भरें। प्ररूप 6 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ स्तर अधिकारियों के कार्यालयों में भी निःशुल्क उपलब्ध है
• संबंधित दस्तावेजों की प्रतियों के साथ आवेदन संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है या उसे डाक से भेजा जा सकता है या उसे आपके मतदान क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारी को सौंपा जा सकता है।
• किसी भी मदद के लिए 1950 पर कॉल करें