Petrol Diesel Price Reduce: पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमत से परेशान लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है.
जयपुर : राजस्थान में भजनलाल सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक हुई. यह बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुई. इस कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर सहमति हुई. कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी फैसलों के बारे में बताया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की बड़ी घोषणा, प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) हुई कम, प्रदेश में पेट्रोल 1 रुपये 40 पैसे से 5 रुपए 30 पैसे तक सस्ता होगा, वहीं डीजल 1 रुपए 34 पैसे से 4 रुपए 85 पैसे तक सस्ता होगा
हमारी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर विसंगति को दूर किया है. कल सुबह 6 बजे से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम हो जाएगा. जिसका राज्य सरकार पर 1500 करोड़ का भार आएगा.
राज्य कर्मचारियों का DA 4% बढ़ाया
राज्यकर्मियों को सीएम भजनलाल का बड़ा तोहफा, प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ
अब 46 % से बढ़कर 50% हुआ डीए, मौजूद सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स को मिलेगा बढ़ा हुआ डीए, वित्त विभाग ने आदेश किए जारी
1 जनवरी से 29 फरवरी 2024 तक बढ़े हुए DA का लाभ जमा होगा GPF में, मार्च 2024 की अप्रैल 2024 में मिलने वाले वेतन से बढ़े हुए DA की राशि होगी जमा, कर्मचारियों के खाते में होगी जमा
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम नरेन्द्र मोदी की तारिफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते हैं. जनता के एक एक वादे को समय से पहले ही पूरा किया जाएगा.