Moksh Kalash Yojana मोक्ष कलश योजना राजस्थान अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार की निःशुल्क यात्रा

मोक्ष कलश योजना 2023, Rajasthan Moksh Kalash Yojana Registration, मोक्ष कलश योजना क्या है?, Moksh Kalash Yojana Rajasthan, मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन Status

राजस्थान सरकार द्वारा मोक्ष कलश योजना राजस्थान को शुरू किया गया है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान सरकार की उस योजना के बारे में जो सम्बंधित है लोकडाउन अवधि के दौरान मृत्यु हो जाने वाले लोगो के क्रियाकर्म से,जी हां राजस्थान सरकार ने कोरोना काल में निधन हो चुके लोगो के परिवारों की समस्या को ध्यान में रखते हुए मोक्ष कलश योजना (Moksha kalash yatra online registration) की शुरुवात की गई थी। जिसमें वो निशुल्क हरिद्वार के लिये राजस्थान रोडवेज की बस में अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर उनके आखिरी क्रियाकर्म को पुरा कर सकेंगे

जैसा की आप सभी जानते है हिंदू धर्म में किसी व्यक्ति की म्रत्यु हो जाने पर उसके बहुत सारे क्रियाकर्म मृतक के परिजनों के द्वारा किये जाते है उन्ही में से एक क्रियाकर्म है हरिद्वार या अन्य किसी धार्मिक स्थल पर जाकर मृतक की अस्थियों को गंगा नदी में प्रवाहित करने का जिसके पीछे मान्यता यह है की ऐसा करने से दिवगंत आत्मा को शांति मिलती है

लेकिन आचार संहिता में परिवहन विभाग ने कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया था मोक्ष या अस्थि कलश के विसर्जन (Moksha kalash yatra online registration) के लिए निशुल्कः बस सेवा एक बार फिर से शुरू की है और उसके लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर दिए है

सिटी फिजियोथैरेपी सेंटर झुंझुनूं

राजस्थान मोक्ष कलश योजना 2022 के तहत राजस्थान पथ परिवहन निगम के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा मृतक की अस्थियां उसके परिवार के अधिकतम दो सदस्यों को हरिद्वार जाने के लिए निःशुल्क यात्रा की जा रही है। इस लेख में हम आपको Moksha Kalash Yojana से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं

Moksh Kalash Yojana Rajasthan 2023

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम इस योजना के लिए क्रियान्वयन के रूप में भूमिका निभा रहा है। इस योजना के अंतर्गत RSRTC का दायित्व है कि सभी इच्छुक यात्रियों का पंजीकरण / रजिस्टेशन करे तथा उनके गन्तव्य स्थान तक लाने ले जाने का कार्य पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पूरा करे। यात्रा के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था का कार्य भी राजस्थन पाठ परिवहन विभाग का है। मोक्ष कलश योजना 2023 के तहत के वित्त पोषक विभाग भी होगा जो यात्रियों के लाने – ले जाने के सम्पूर्ण खर्च का लेखा जोखा रखेगा।

मोक्ष कलश विसर्जन के लिए पंजीकरण कहा करवाये –

• आप ई-मित्र के माध्यम से इसका पंजीकरण करवा सकते है

• आप अपने मोबाइल से भी निशुल्क पंजीकरण कर सकते है

मोक्ष कलश योजना में पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)

• राजस्थान का निवासी :- राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस मोक्ष कलश योजना को केवल राजस्थान के निवासियों के लिए शुरू किया गया है.

• मृतक के परिवार के सदस्य :- इस योजना में अस्थियों लेकर मृतक के परिवार के केवल किन्हीं 2 सदस्यों को जाने की अनुमति होगी.

• जाति पात्रता :- इस योजना का लाभ किसी भी जाति का व्यक्ति उठा सकता है. इसके लिए कोई जाति पात्रता निर्धारित नहीं की गई है.

List of Documents Required for Free Travel to Haridwar

यहां मोक्ष कलश योजना 2021 के तहत हरिद्वार की मुफ्त यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पूरी सूची है:

• मृत व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र

• यात्रियों का आधार / जन आधार कार्ड

• हाल ही का पासपोर्ट आकार का फोटो

नोट:- यदि मृत व्यक्ति की मृत्यु 1 मार्च 2020 से पहले हो जाती है, तो उसके परिजन मोक्ष कलश विशेष पंजीकरण के लिए पात्र नहीं होंगे।

मोक्ष कलश योजना में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज (Required documents)

मोक्ष कलश योजना में लाभ उठान एके लिए लाभार्थी को अपने कुछ दस्तावेज दिखने पड़ सकते हैं जिसकी सूची इस प्रकार है –

आवासीय प्रमाण पत्र :- राजस्थान के निवासियों को राजस्थान के निवासी होने का प्रमाण देने के लिए अपना आवासीय प्रमाण पत्र दिखाना पड़ सकता है.

• पहचान प्रमाण पत्र :- आवेदक की पहचान
के लिए आवश्यक हैं कि वह पहचान प्रमाण पत्र अपने साथ जरुर रखें.

• मृत्यु प्रमाण पत्र :- इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को अपने प्रियजन की हाल फिलहाल में मृत्यु होने का प्रमाण पत्र भी जारी करना होगा.

Moksh Kalash Yojana Registration कैसे करें ?


मोक्ष कलश विशेष योजना के लिए पंजीकरण करने हेतु आपको निम्न चरणों को फॉलो करना है:

🔹सबसे पहले आपको राजस्थान पाठ परिवहन निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है

🔹इसके बाद आपको मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन पर क्लिक करना है।

🔹अब आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन खुल जायेगा।

🔹इस आवेदन में आपको मृत व्यक्ति का नाम , मृत्य की दिनांक , दोनों यात्रियों का विवरण जो अस्थि कलश विसर्जन के लिए जाना चाहते हैं, यात्रा कहाँ से कहाँ करनी है आदि जानकारी भरनी है।

🔹इसके बाद आपको निचे दिए गए सभी निर्देश पढने हैं| तथा इसके बाद आपको “सभी शर्तें स्वीकार है” के बॉक्स को टिक करना है।

🔹इसके बाद send OTP पर क्लिक करना है।

🔹अब आपके पंजीकृत मोबाइल न. पर otp आएगी वो दर्ज करनी है और अपने पंजीकरण की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी है।

🔹पंजीकरण होने पर आपके लिए एक रशीद जारी की जाएगी।

🔹यात्रा की तिथि एवं समय प्राथमिकता अनुसार बाद में मोबाइल फ़ोन पर बता दी जाएगी।

मोक्ष कलश योजना विशेष पंजीकरण की पुनः प्राप्ति


मोक्ष कलश योजना विशेष पंजीकरण की पुनः प्राप्ति रसीद के लिए सीधा लिंक यहाँ दिया गया है – https://edevasthan.rajasthan.gov.in/MokshKalash/Moksh_Reg_Search.aspx अधिक जानकारी के लिए, आवेदक रोडवेज कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 9549456745 पर संपर्क कर सकते हैं। किसी भी आगे की क्वेरी के मामले में, मोक्ष कलश योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 18002000103 पर संपर्क करें।

FAQs

मोक्ष कलश योजना क्या है?

राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू इस योजना के तहत मृतक के अस्थि कलश को उसके परिवार के अधिकतम दो सदस्यों को हरिद्वार जाने-आने के लिए सरकार के द्वारा निःशुल्क यात्रा राजस्थान पाठ परिवहन निगम के माध्यम से करवायी जाती है।

मोक्ष कलश योजना कब शुरू हुई?

अक्टूबर 2020 में इस योजना को शुरू किया गया था।

मोक्ष कलश योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

राजस्थान के निवासी जिनके प्रियजन की मृत्यु हो गई और वे गंगा में अस्थियाँ विसर्जन करने जाना चाहते हैं.