Jhunjhunu Train News : झुंझुनूं सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाक़ात, जिले में रेल समस्याओं से अवगत कराया

Jhunjhunu News: झुंझुनूं सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाक़ात, जिले में रेल समस्याओं से अवगत कराया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मिलकर पुलिस लाईन के पास निर्माणाधीन रेल्वे ओवरब्रिज, रिको फाटक, बाकरा फाटक, गुढा फाटक पर ओवरब्रिज बनवाने हेतु व गाड़ी संख्या 14021/14022 सैनिक एक्सप्रेस को 14 डिब्बों से (1 ए.सी.कोच सहित) 24 डिब्बों में करवाने हेतु पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम बताया कि पुलिस लाईन के पास ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 4 वर्ष पहले शुरु किया गया था तथा काफी कार्य हो चुका था पिछले 2 वर्ष से उक्त कार्य बन्द पड़ा है। समय पर कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में जहाॅ एक ओर इसकी लागत में वृद्धि होने की सम्भावना है, वहीं दूसरी ओर आमजन को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है दूसरी ओर रिको फाटक, बाकरा फाटक, गुढा फाटक ये तीनों फाटक अतिव्यस्त है जिसकी वजह से फाटक बन्द होने के दौरान वाहनों की काफी लम्बी कतार लग जाती है इन तीनों पर ओवरब्रिज बनाया जाए तथा गाड़ी संख्या 14021/14022 सैनिक एक्सप्रेस को 14 डिब्बों से (1 ए.सी.कोच सहित) 24 डिब्बों में करवाई जाए। मंत्री महोदय ने पत्र स्वीकार कर जल्द कार्य करवाने का आश्वासन दिया।

ये तीन रेलवे ओवरब्रिज मंजूर हों तो शहर के लोगों को मिले जाम से निजात

गुढ़ा रेलवे फाटक: उदयपुरवाटी होकर जयपुर तक जाने वाला स्टेट हाइवे होने के कारण गुढ़ा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की सख्त आवश्यकता है। यहां ट्रैफिक का भार अधिक है। खुद रेलवे भी मानता है कि गुढ़ा फाटक की ट्रैफिक वैल्यू यूनिट भी ढाई लाख से अधिक है।

बाकरा रेलवे फाटक: बाढलवास, वाकरा,

शीशिया, राणासर आदि गांवों को जोड़ने वाले इस प्रमुख मार्ग पर गैस प्लॉट समेत अनेक महत्वपूर्ण केंद्र होने से वाहनों की आवाजाही रहती है। इस फाटक की रेलवे ट्रैफिक वैल्यू यूनिट 1.60 लाख है। यहां आरओबी की जरूरत है।

रीको रेलवे फाटक: वारिसपुरा, फतेहसरा,

बीबासर, तोगड़ा, राणासर, डाबड़ी बलीदा होकर नवलगढ़ जाने वाले इस मुख्य मार्ग पर दिनभर वाहनों की रेलमपेल रहती है। इस फाटक पर ट्रैफिक वैल्यू यूनिट 1.13 लाख से अधिक है।