जाली नोट गिरोह का पर्दाफाश, 2.93 लाख रुपए जाली नोट सहित चार गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने जाली नोट गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मंगलवार को भारतीय ‘के जाली नोट गिरोह के चार आरोपी राकेश, धन्नाराम, सतवीर, अजयसिंह गिरफ्तार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीसीपी पश्चिम वंदिता राणा के निर्देश पर कार्रवाई मुद्रा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से 2.93 लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए गए हैं. बरामद जाली नोट 500-500 और 200-200 रुपये के हैं. आरोपियों के कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है. आरोपी जाली नोट बाजार में चलाने की फिराक में घूम रहे थे लेकिन पुलिस ने पहले ही दबोच लिया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम वन्दिता राणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मंगलम सिटी के एच. ब्लॉक में खुशी रेजिडेन्सी के प्लॉट नंबर 160 के पास खाली जगह में एक स्कॉर्पियो गाड़ी में 2 लड़के सवार हैं. वे भारी मात्रा में नकली नोटों की खेप लेकर सप्लाई करने के लिये आने वाले है.

डीसीपी पश्चिम वंदिता राणा ने बताया कि जाली नोट के मामले में आरोपी राकेश कुमार, धन्नाराम, सतवीर सिंह और अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सतवीर सिंह पहले राजस्थान पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में जेल जा चुका है.