कन्हैया लाल की हत्या के बाद अब उदयपुर में एक ओर मर्डर, सिर में गोलियां मारी

उदयपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ता को दो बदमाशों ने शॉप के बाहर बुलाकर सिर में गोली मार दी। शॉप से लोग बाहर आए तो युवक सड़क पर पड़ा था। लोग उसे नजदीक के हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना उदयपुर के अंबामाता इलाके में सोमवार रात 8 बजे की है।

वही मर्डर के करीब 6 घंटे बाद एक बंटी नाम के युवक ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पोस्ट किया। उसने लिखा कि राजू उसके मामा की करोड़ो की जमीन हथियाना चाहता था, इसी के चलते उसने गोली मार दी। प्रितम उर्फ बंटी ने पोस्ट करने के कुछ देर बाद उसका ये पोस्ट भी डिलीट कर दिया।

उदयपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ता राजू परमार की सोमवार रात करीब आठ बजे सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद अंबामाता थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची। तब तक स्थानीय लोग उसे एमबी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। दो बदमाशों ने उसे दुकान के बाहर बुलाकर फायरिंग की। लोग उसे नजदीक के एमबी में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गोली मारने वाले बदमाश कौन थे और हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। फुटेज में दो युवक पैदल भागते नजर आ रहे थे। आशंका है कि इन युवकों ने ही राजू के गोली मारी है।

पैदल ही आए बदमाश और नज़दीक से सिर में गोली मारी
पुलिस को जानकारी मिली है कि गोली मारने वाले बदमाश वहां पैदल ही परमार के पास आए थे। दोनों ने नजदीक से उसके सिर में दो गोली मारी। इस दौरान पास में ही किसी की बिंदौरी के ढोल बज रहे थे, जिस कारण लोग गोली की आवाज नहीं सुन सके। थोड़ी देर बाद उधर से गुजर रहे लोगों को परमार सड़क पर अचेत मिला।