राजस्थान बजट 2023 | गहलोत सरकार दे सकती है MLAs को ये महंगा गिफ्ट, जानें कीमत

राजस्थान बजट 2023: राजस्थान का बजट आगामी 10 फरवरी को आएगा. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) विधानसभा में इस बजट को पेश करेंगे. हमेशा की तरह गहलोत सरकार बजट के मौके पर विधायकों को फिर से महंगा तोहफा (Expensive Gift) देने का मानस बना रही है. सूत्रों के मुताबिक इस बार गहलोत सरकार सभी 200 विधायकों को किंडल ई बुक (Kindle eBook) का गिफ्ट देगी.

अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आगामी 10 फरवरी को विधानसभा में राजस्थान का बजट (Rajasthan budget 2023) पेश करेंगे. हर बार की तरह इस बार भी गहलोत सरकार सभी 200 विधायकों को बजट पर महंगा गिफ्ट देने जा रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इस बार गहलोत सरकार विधायकों को हाइटैक बनाने के लिए उन्हें किंडल ई बुक देगी. विधानसभा में बजट पेश होने के बाद प्रत्येक विधायक को बजट के संबंधित दस्तावेज एक ब्रीफकेस में रखकर दिए जाते हैं.

 

इस बार भी बजट पेश होने के बाद विधायकों को लगभग 25 हजार रुपये कीमत की किंडल-ई बुक दी जाएगी. बीजेपी विधायक क्या इस बार भी सरकार की ओर से दिए जाने वाले गिफ्ट को लौटाएगी या नहीं इस पर संशय बना हुआ है.