
वैलेंटाइन वीक से पहले चलती बाइक पर रोमांस करने वाले प्रेमी जोड़े को पकड़ा, मुकदमा दर्ज
आरोपी युवक साहिल मैसी है फॉयसागर रोड का रहने वाला तो युवती है दरगाह क्षेत्र की निवासी
अजमेर में वैलेंटाइन वीक से पहले एक प्रेमी जोड़े का चलती बाइक पर रोमांस करते विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वैलेंटाइन वीक में सोमवार को राजस्थान के अजमेर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें चलती बाइक पर एक कपल रोमांस करता दिखा. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बाइक सवार युवक और युवती को चिन्हित किया. पुलिस ने प्रेमी जोड़े को पकड़ कर पूछताछ की. साथ ही बाइक RJ 01 HS 1440 को भी जब्त कर लिया.
अजमेर में बाइक की टंकी पर बैठी युवती चलती बाइक पर अपने प्रेमी के गले में बांहे डाले और किस करते हुए के विडियो वायरल हो रहे हैं। यह विडियो पुष्कर रोड के बताए जा रहे हैं। इन विडियो के वायरल होने के बाद हरकत में आई क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने बाइक के नम्बर के आधार पर युवक और युवती को पकड़ा।
क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि विडियो वायरल होने के बाद तस्दीक करवाई गई और बाइक को जब्त किया गया है। साहिल मैसी पुत्र श्री नेल्सन मैसी, उम्र 24 साल, जाति ईसाई, नि0- फायसागर रोड भाटी की
डांग, ग्राम बोराज और दरगाह क्षेत्र के अंदरकोट निवासी उसकी महिला मित्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 336 और 294 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। दोनों से पूछताछ भी की गई।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बाइक पर अश्लील हरकतें करने के मामले में पुलिस ने दोनों को पकड़ा था और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने सहित अन्य नियम तोड़ने को लेकर कार्रवाई की थी। वहीं अब अजमेर में भी शर्मसार करने वाला विडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।