Jhunjhunu News | Nawalgarh New नवलगढ़ के गैर जुलुस को लेकर दिशा निर्देश जारी
आमजन के उल्लास को देखते हुए जिला प्रशासन ने बढ़ाया समय
दोपहर 12.30 बजे से पूर्व मरकज मस्जिद के पास से निकलेगा गैर जुलुस
झुंझुनू, जिले के नवलगढ़ कस्बे में 25 मार्च को धुलण्डी के पर्व पर निकालने जाने वाले गैर जुलुस के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आमजन के उल्लास को देखते हुए जिला प्रशासन ने मरकज मस्जिद के पास दोपहर 12.30 बजे से पूर्व जुलुस को निकाले जाने की अपील की है।
जिला मजिस्टे्रट चिन्मयी गोपाल ने निर्देश दिए हैं कि पूर्व वर्षो में गैर जुलुस को लेकर दर्ज प्रकरणों में लिप्त संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्व दण्ड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के अनुरूप निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी।
नवलगढ़ उपखण्ड मजिस्टे्रट जुलुस के दौरान मौके पर उपस्थित रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। जुलुस मार्ग एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। मरकज मस्जिद के पास दोपहर 12.30 बजे से पूर्व जुलुस को निकाले जाने के लिए जुलुस के आयोजकों से अण्डरटेकिंग ली जाएगी। जुलुस के दौरान विशेष निगरानी रखी जाएगी। नगर पालिका मोड़ (परसरामपुरिया हवेली के पास) जुलुस मार्ग पर बेरिकेड लगाया जाकर तलाशी ली जाएगी, ताकि इस स्थान से आगे जुलुस में भाग लेने वाले व्यक्तियों द्वारा रंग, गुलाल एवं बोतले इत्यादि साथ लेकर नहीं जाया जावें।
जुलुस मार्ग में मरकज मस्जिद से पहले बेरिकेटिग लगाकर पुनः यह सुनिश्चित किया जाए कि इस स्थान से आगे जुलुस में भाग लेने वाले व्यक्तियों द्वारा रंग, गुलाल एवं बोतले इत्यादि साथ नहीं ले जाया गया है। बेरिकेटिंग वाले दोनों स्थानों पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। मरकज मस्जिद की दीवारों को रंग आदि से सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त शामियानों, टीनशेड व कनात आदि लगाई जावें। उपखण्ड मजिस्टे्रट नवलगढ़ अपने साथ हैड हेल्ड माईक भी साथ रखें, ताकि हैण्ड हेल्क माईक से एकत्रित लोगों को आवश्यकतानुसार घोषणा कर निर्देश दिए जा सकें तथा जुलुस के दौरान फैलने वाली अफवाहों का खण्डन किया जा सकें।
गैर जुलुस के लिए नियुक्त कार्यपालक मजिस्टे्रटस अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट, ढाल एवं मजिस्टे्रट का बैज आदि अपने पास रखें। जुलुस प्रारम्भ होने से पूर्व ही यह सुनिश्चित कर लिया जावे कि जुलुस के रास्ते में पत्थर इत्यादि पड़े हुए नहीं हो, यदि रास्ते में पत्थर आदि पड़े हो तो स्थानीय नगर पालिका के सहयोग से उन्हें समय पूर्व ही हटवाया जाए। धुलण्डी के रोज नवलगढ़ कस्बा एवं उसके आस-पास शराब की एक भी दुकान नहीं खुले व न ही उक्त दिवस को शराब की बिक्री हो। गैर जुलुस निर्धारित समय पर मरकज मस्जिद को क्रोस करके चुना चौक पंहुचे यह सुनिश्चित किया जाए।
नवलगढ़ गैर जुलूस को लेकर जिला प्रशासन ने ली बैठक
100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से होगी मॉनिटरिंग
झुंझुनूं, जिले के नवलगढ़ कस्बे में धूलंडी के दिन निकलने वाले गैर जुलूस के सफल आयोजन तथा जुलूस के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में शनिवार को नगरपालिका के सभागार में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल एवं पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने गैर को लेकर शहरवासियों से सुझाव लिए। वही कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने विधुत विभाग को गैर के रास्तों में विधुत तारों को सही करवाने, पीडब्ल्यूडी तथा नगरपालिका को गैर के रास्ते मे पेचवर्क व नालियों को सही करवाने, जलदाय विभाग को पानी की माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित समय व रूट चार्ट के तहत गैर जुलूस निकालने का आह्वान किया। जिला कलेक्टर ने कहा की लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन कैमरो से गैर जुलूस पर निगरानी रखी जायेगी। वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवानों की माकूल व्यवस्था की गई है। उन्होंने इस हर्षोल्लास के त्यौहार को जिला प्रशासन एव पुलिस के सहयोग करने की भावना के तहत मनाने का आह्वान किया।
इस दौरान एसडीएम जयसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, डिप्टी मनोज कुमार, तहसीलदार कुलदीप भाटी, नायब तहसीलदार सुभाष छिंपा, ईओ रामरतन चोधरी सहित बड़ी संख्या में पार्षद गण, सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।