Cmho dr. Chotelal सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने जननी एक्सप्रेस 104 सेवा में लापरवाही पर संचालक संस्था को दिया नोटिस

Jhunjhunu Cmho Doctor Chotelal Gurjar सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने जननी एक्सप्रेस 104 सेवा में लापरवाही पर संचालक संस्था को दिया नोटिस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now


झुंझुनूं : सीएचसी बगड़ में जननी एक्सप्रेस 104 सेवा में लापरवाही की खबरों के बाद सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने गुरुवार को 104 सेवा प्रदाता को नोटिस जारी किया। उन्होनें सेवा प्रदाता एमईएस सर्विसेज राजस्थान जयपुर को दो दिन में सभी 104गाड़ियों की मरम्मत सर्विस करके अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही सभी बीसीएमओ को भी सभी गाडियों के निरीक्षण कर खराबी वाली गाड़ियों को ठीक करवाकर अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि अब नियमित तौर पर 104 व 108 गाडियों का निरीक्षण किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने किया 104 व 108 का निरीक्षण


झुंझुनूं : सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने गुरुवार को बगड़ में 104 जननी एक्सप्रेस और बीड़ में रास्ते में 108 एंबुलेंस का औचक निरीक्षण किया। बगड़ 104 जननी एक्सप्रेस के निरीक्षण में देखने को मिला कि गाड़ी ऑन रूट सही पाई गई। सीएमएचओ ने चालक साथ पूरी गाड़ी का भौतिक निरीक्षण किया जिसमें गाड़ी सही पाई गई। गाड़ी रेगुलर सेवाएं दे रही है। गाड़ी पुरानी हो चुकी है लेकिन ऑफरूट नही है।

नई गाडियों की डिमांड के लिए लेटर निदेशालय को पूर्ण में लिखा जा चुका है फिर से लिखा जा रहा है। बगड़ से झुंझुनूं आते समय बीड़ में बीडीके अस्पताल झुंझुनू में मरीज छोड़ कर जा रही 108 एंबुलेंस को रुकवाकर गाड़ी का भौतिक निरीक्षण किया गया। साथ ही गाड़ी में उपलब्ध सुविधाओं को जांचा गया जिसमे सभी मापदंड सही मिले। सीएमएचओ ने गाड़ी में रखे बीपी उपकरण से अपना बीपी चैक करवाया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने ड्राइवर और नर्सिंग स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए।

ढिगाल में बच्चे को वेक्सीन से साइड इफेक्ट होने पर स्वास्थ्य विभाग गम्भीर ईलाज के लिए बोर्ड बनाया, जांच के लिए कमेटी, सैंपल को जांच के कसौली लेब भेजेंगे


झुंझुनूं : नवलगढ़ ब्लाक के ग्राम ढिगाल में बच्चे को एमआर वेक्सीन से साइड इफेक्ट होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। साथ ही बच्चे के ईलाज के लिए तीन चिकित्सकों का बोर्ड बनाया है साथ ही बीसीएमओ और ए एन एम को स्पोर्ट के लिए पाबंद किया है सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देश पर पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है विश्व स्वास्थ्य संगठन के नॉर्म्स के अनुसार फोलोअप किया जा रहा है। शुक्रवार को इस संबध में डब्ल्यूएचओ के सीनियर नोडल अधिकारी की मौजूदगी में समीक्षा बैठक बुलाई गई है जिसमे सीएमएचओ, आरसीएचओ, फिजिशियन और शिशुरोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। उधर बच्चे के ईलाज के साथ ही वेक्सिन के सैंपल को कसौली की जांच लेब में भेजा जायेगा।