जिला कलेक्टर ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
2 मार्च को नवलगढ़ में है मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित
झुंझुनू : जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल एवं पुलिस अधीक्षक राजश्री राज वर्मा ने गुरुवार को नवलगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे की तैयारी का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर ने नवलगढ़ में कार्यक्रम स्थल पर जाकर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने वीआईपी प्रवेश एवं आमजन के प्रवेश, पार्किंग, स्टेज, हेलीपेड आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारी की जानकारी लेकर बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीईओ रामरतन सोकरिया, एसडीएम बृजेश गुप्ता, हवा सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री महोदय 2 मार्च को दोपहर 12 बजे जिले के नवलगढ़ कस्बे में डॉ. रामनाथ ए पौद्दार खेल परिसर में आयोजित यमुना जल समझौता धन्यवाद सभा में भाग लेंगे।