सूरजगढ़ के ओजस्व ने राजस्थान स्टेट कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड Jhunjhunu News

ओजस्व ने बढ़ाया सूरजगढ़ का ओज

सूरजगढ़ के ओजस्व ने राजस्थान स्टेट कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

झुंझुनूं, 28 नवंबर। कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन, वर्ल्ड    कराटे फेडरेशन, अंतराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी द्वारा 26 से 28नवंबर 2021 को एसएमएस स्टेडियम जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2021 सब जूनियर कैटेगरी में 10 वर्ष के ओजस्व गजराज ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस चैंपियनशिप में राज्य भर के विभिन्न आयु वर्ग में लगभग 400 प्रतिभागियों ने  हिस्सा लिया है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप अहमदाबाद में आयोजित होगी ।
ओजस्व 7 वर्ष की उम्र में ही ब्लैक बेल्ट जीत चुके हैं । ओजस्व नेपाल व भारत में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं ।इससे पूर्व ओजस्व 9 गोल्ड ,5 सिल्वर व छह कांस्य पदक सहित कुल 20 पदक महज 10 वर्ष की आयु में जीत चुके हैं। ओजस्व ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच शेनशाय अशोक पारीक एवं अपने दादा सेवानिवृत्त  शिक्षक  बनवारी लाल व पिता डॉ. जगदीश प्रसाद  (राज्य सेवा अधिकारी) माता सुमन मौर्य ( उप- प्राचार्य राजस्थान कॉलेज , राजस्थान विश्वविद्यालय) को दिया है। ओजस्व पांचवी कक्षा में अध्ययनरत हैं।