सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वाले पुलिस की रडार पर

सोशल मीडिया साईट्स पर सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्यवाही करने एवं इनकी ओर आकर्षित युवाओं में जागरूकता लाने के लिए चलाये जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत

सक्रिय अपराधियों, गैंगस्टरों/ असामाजिक तत्वों को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे युवाओं को चिन्हित किया जाकर ऐसे अपराधियों से दूर रहने तथा सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझुनूं के नेतृत्व में गठित जिला परामर्श प्रकोष्ठ सदस्य नेहा अग्रवाल RPS, सीओ एससी/एसटी सैल झुन्झुनूं, डॉ. प्यारेलाल भालोठिया मनोचिकित्सक व श्री नगेन्द्र सिंह एचसी 21 द्वारा सकारात्मक काउंसलिंग की गई ।साथ ही युवाओं को बदमाशों से दूर रहने की सलाह भी दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि युवाओं की अपराध में तेजी से भागीदारी बढ़ रही है। कुछ युवा सोशल मीडिया पर भटक कर गलत राह पर निकल पड़ते है, ऐसे युवाओं को सही रास्ते पर लाने के लिए काउंसलिंग की जा रही है।