परीक्षा देने जा रहे छात्र छात्राओं के रोडवेज बस में पर्स और मोबाइल चोरी

राजस्थान रोडवेज परिवहन निगम की बस में चोरी, आधा दर्जन यात्रियों को बनाया निशाना
रोडवेज कर्मचारियों का भी कहना है कि बस स्टैंड पर लगातार चोरियां होती जा रही है. इसके बावजूद बस स्टैंड पर पुलिस चौकी पर कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहता है. इसके चलते लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

शहर के रोड़वेज बस डिपो पर यात्रियों के साथ लगातार चोरियां बढ़ती जा रही है. शनिवार शाम भी बस स्टैंड से कोटा जाने वाली एक बस में आधा दर्जन यात्रियों के साथ चोरी की वारदात हो गई. बारां स्थित राजस्थान परिवहन निगम के बस स्टैंड पर कोटा जाने के लिए खड़ी आरजे 28 पीए 0921 बस नंबर में बैठे आधा दर्जन यात्रियों के साथ चोरी की घटना सामने आई है. यह सभी यात्री परीक्षार्थी बारां शहर के ही रहने वाले है. जो पेपर देने कोटा जाने के लिए बस में बैठे थे.

इसी दौरान बस स्टैंड पर खड़ी बस में इनके साथ चोरी की वारदात हो गई. इस बस में करीब आधा दर्जन छात्र छात्राओं के साथ पर्स और मोबाइल चोरी हो गए. ऐसे में कुछ परीक्षार्थी तो बस में ही बैठकर कोटा निकल गए, वहीं कुछ बिना कागजात और मोबाइल के ना जा सके. ऐसे में वें बारां बस स्टैंड पर ही रुक गए.

पर्स और मोबाइल चोरी


यात्रियों ने बताया कि वह कोटा जाने वाली बस में बैठे थे. बस चलने से कुछ मिनट पहले ही उन्हें उनके जेब के रखे पर्स और मोबाइल चोरी होने का पता लगा. रोडवेज कर्मचारियों का भी कहना है कि बस स्टैंड पर लगातार चोरियां होती जा रही है. इसके बावजूद बस स्टैंड पुलिस चौकी पर कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहता है. इसके चलते लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

परीक्षा देने जा रहे थे छात्रपीड़ित छात्र छात्राओं के अनुसार वह रविवार को कोटा में आयोजित होने जा रहे प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने जाने के लिए बस में बैठे हुए थे. बस चलने से पूर्व ही किसी को अपने पर्स चोरी होने का पता चला. उसके बाद अन्य ने भी अपना सामान तलाशा तो करीब आधा दर्जन यात्रियों के पर्स और मोबाइल गायब मिले. इसके बाद छात्र-छात्राएं सकते में आ गए. वहीं कोतवाली थाना पुलिस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस अब चोरों का पता करने के लिए बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.