मरहूम वसीम अकरम की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया
ग्राम नूआँ में मरहूम वसीम अकरम की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 171 यूनिट डोनेट हुआ, गुरुकुल ब्लड बैंक बनीपार्क की टीम द्वारा रक्त संग्रहीत किया गया,
रक्तदान शिविर में सहयोग सूबेदार मकसूद खान,सरपंच पति आबिद अली,डॉ कयूम, डॉ. सय्यद साजिद खान पूर्व प्रभारी निराधनु,गोहर खान,अनीस क़ुरैशी-झुंझुनू, मोहम्मद शाकिर,मंजूर राड,माहिर सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।