
सीकर के सदर थाना इलाके में सांवली बाईपास के नजदीक रविवार दोपहर कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार एक युवक घायल हो गया।

घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घायल का हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
सदर पुलिस थाना के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि दोपहर के समय गाड़ी लक्ष्मणगढ़ की तरफ से सीकर की ओर आ रही थी। वहीं बाइक जयपुर की तरफ से लक्ष्मणगढ़ की ओर जा रही थी। इसी दौरान सांवली चौराहे के नजदीक दोनों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक चालक महेंद्र सिंह (42) निवासी चूरू की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार प्रहलाद सिंह घायल हो गया जिन्हें आसपास के लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया