शिवांता वाटर पार्क में संडे बना फंडे
झुंझुनूं। शहर के नजदीक 3 किलोमीटर दूरी पर बीड के पास नवनिर्मित शिवांता वाटर पार्क में वीकेंड का दिन लोगों के लिए यादगार रहा। शहर के लोगों ने रविवार को यहां पूरा दिन बिताया। वाटर पार्क में बच्चों व बड़ों के नहाने के लिए अलग-अलग स्विमिंग पूल बनाए गए हैं।
इनमें बच्चों के मस्ती के लिए भी स्विमिंग पूल और वाटर स्लाइड, म्युजिकल रेन डांस सहित कई सुविधाएं भी हैं। होटल के डायरेक्टर ने बताया कि यहां पर वेजिटेरियन शुद्ध खाना उपलब्ध है। रविवार के दिन वाटर पार्क में सुबह से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा।
गौरतलब है कि शहर के आसपास यह पहला और एकमात्र ऐसा वाटर पार्क है जहां परिवार सहित लोग आकर स्विमिंग का आनंद उठा सकते हैं। इससे पहले जिले में ऐसे किसी होटल में स्विमिंग पूल का अभाव था।