
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के केसीसी प्लांट में घुसा पैंथर
कर्मचारी व सुरक्षा गार्डों में बना हुआ है भय का माहौल, कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर पहुंचा वन विभाग
रेंजर विजय फगेडिया ने पगमार्क की जांच… पैंथर होने से नकारा, पगमार्क से जरख होना बताया…खेतड़ी अभ्यारण में डेढ़ दर्जन के करीब है पैंथर…वही अभ्यारण में हजारों की संख्या में जरख भी मौजूद…
निफ्टू के महामंत्री राजकुमार बाडेटिया ने वन विभाग से रखवाली के पुख्ता इंतजाम करने की मांग