टोल कर्मियों द्वारा टोल वसूलने की बात को लेकर फौजी व उसके साथियों पर जानलेवा हमला करने के दो अभियुक्त गिरफ्तार

टोल कर्मियों द्वारा टोल वसूलने की बात को लेकर फौजी व उसके साथियों पर जानलेवा हमला करने के दो अभियुक्त प्रदीप कुमार व श्रीराम गुर्जर गिरफ्तार

त्रिवेणी टोलकर्मियों द्वारा टोल वसूली की बात को लेकर फौजी व उसके साथियों से मारपीट करने और जानलेवा हमला करने के मामले में अजीतगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अजीतगढ़ पुलिस ने बताया कि 4 अप्रैल को अजीतगढ़- शाहपुरा स्टेट हाइवे स्थित आरएसआरडीसी के त्रिवेणी टोल प्लाजा पर रात को खाटूश्यामजी जा रहे कार सवार श्रद्धालुओं व टोल कार्मिकों के बीच टोल फीस को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें कार सवार पांच लोग घायल हो गए। कार में सेना का एक जवान भी था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

टोलकर्मियों ने लोहे की रॉड से कार सवार लोगों पर हमला कर दिया जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और घायलों को बाबा नारायणदास राजकीय सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था

जिसके बाद पुलिस ने गोपाल जाट के पर्चा बयान के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

थानाधिकारी थाना अजीतगढ़ के नेतृत्व में दिनांक 20. 04.2023 को मु.नं. 117/ 23 धारा 341, 323, 308, 504, 336, 34 भादस पुलिस थाना अजीतगढ़ में अभियुक्तगण 1. प्रदीप कुमार सैनी पुत्र श्री हरचन्द सैनी जाति माली उम्र 25 साल निवासी बल्ला की बावड़ी, कोलहान नगर, खेतड़ी पुलिस थाना खेतड़ी जिला झुंझुनूँ 2. श्रीराम गुर्जर पुत्र श्री गिरधारी लाल गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी जोधुला पुलिस थाना विराटनगर जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण से गहनता से अनुसंधान जारी है व घटना में शामिल अन्य आरोपीगण की तलाश जारी है।