
झुंझुनूं शहर में आज शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे 10 बजे विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी
झुंझुनूं. 33/11 केवी जीएसएस बगड़ रोड पर रखरखाव कार्य के कारण गांधी चौक, मंड्रेला बाइपास रोड, बगड़ रोड़, छैला नगर, चूणा चौक, पंचदेव मंदिर, बीड, गणेश मंदिर, फुटला बाजार, सूर्य विहार आदि जगह शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे 10 बजे तक बिजली बंद रहेगी।