शेखावाटी सीकर का लाल मातृभूमि के लिए हुआ शहीद : टाटनवाँ-धोद, सीकर के वीर जवान शहीद उपेन्द्र सिंह शेखावत की शहादत को सलाम
ITBP जवान उपेंद्र सिंह शेखवात 10 दिन की छुट्टी पर आया हुआ था गांव, बीमारी की वजह से 2-3 दिन पहले जयपुर अस्पताल में था भर्ती, आज सुबह हुई जवान की मौत, झारखंड में थी उपेंद्र की ड्यूटी,
जवान की पार्थिक देह जयपुर अस्पताल से लाई जा रही पैतृक गांव, सीकर प्रिंस स्कूल से तिरंगा यात्रा के साथ पहुंचेगी टाटनवा, जवान के 2 साल का बेटा, 4 साल पहले ही लगी थी नौकरी