बिंजूसर ग्राम स्थित “अरुणा केडिया मेमोरियल इंग्लिश स्कूल” में अभिभावक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया
भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया शानदार आयोजन का शुभारंभ सेठ श्री रतन केडिया जी और अंजलि जी केडिया ने दीप प्रज्व लित कर किया |
इस अवसर पर श्रीमती अंजलि केडिया ने प्रथम आए विद्यार्थियों को अंक तालिका वितरित की | “शिक्षा से ही जीवन बदल सकता है शिक्षा जीवन का मेरुदंड है “श्रीमती केडिया ने यह कहा की आने वाले समय मे सभी विधार्थीयो को बधाइयां दी गई .उज्जवल भविष्य की कामना की गई |
साथ ही इस अवसर पर ,बबीता ओम प्रकाश, रेनू कंचन ,सुनीता, संत कुमार जी लक्ष्मीकांत जी बन्ने सिंह जी कुलदीप जी संजय सिंह जी मनोज झाझरिया नरेश कुमार जी आदि सभी उपस्थित थे| शिक्षा के बदलते स्तर पर, तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कैसे हो विषय पर चर्चा हुई अंत में विद्या पुरोहित जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया