शहीद दिवस पर निकला शांति मार्च , जिला कलेक्टर ने दिखा हरी झंडी

झुंझुनू 30 जनवरी। शहीद दिवस के अवसर पर रविवार को जिला मुख्यालय के शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से गांधी चौक तक शांति मार्च निकाला गया। इस दौरान जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में महापुरूषों के संदेशों के साथ-साथ कोरोना गाईड लाईन की पालना के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, एसडीएम शैलेष खेरवा, गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक धर्मवीर कटेवा, सह संयोजक मुरारी सैनी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला, सीएमएचओ छोटे लाल गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी, सीओ स्काउट महेश कलावत, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गांधी चौक में सभी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इससे पहले कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
