झुंझुनूं कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई 4 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
दिनांकः-30.04.2022 पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहै वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के अभियान के मध्यनजर श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं श्री प्रदीप मोहन शर्मा , आई.पी.एस. के निर्देशानुसार श्रीमान वृताधिकारी वृत झुन्झुनू शहर श्री शंकरलाल छाबा आरपीएस, के निकट सुपरविजन में श्री सुरेंद्र सिंह देगड़ा पुनि थानाधिकारी थाना कोतवाली झुन्झुनूं द्वारा पृथक्-पृथक् टीमो का गठन किया गया।
एक टीम में श्री जहाँगीर मुख्य आरक्षी नं. 74 व श्री आनन्द मान कानि नं. 255,श्री राहिताष कानि न 1383 द्वारा सरकारी कर्म चारीयो पर हमले व राजकार्य मे बाधा उत्पन करने के मामले में काफी समय से फरार चल रहै स्थाई वारंटी लियाकत अली पुत्र श्री बषीर अहमद जाति सब्जीफरोस निवासी मोहल्ला बटवालान कस्बा झुन्झुनू को उसके घर मोहल्ला बटवालान से गिरफ्तार किया गया। स्थाई वारंटी पिछले 04 वर्षो से फरार चल रहा था। जिस पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी।