HEAT Wave को देखते हुए जिला कलेक्टर दे सकते हैं स्कूलों में छुट्टी के आदेश

कलेक्टर स्कूल में कर सकेंगे गर्मी की छुट्टी: समय भी बदल सकेंगे, एग्जाम में नहीं होगा फेरबदल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बीकानेर– तेज धूप में स्टूडेंट्स एग्जाम देने भी जा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने राजस्थान के सभी कलेक्टर्स को गर्मी देखते हुए छुटि्टयां करने या फिर स्कूल का समय परिवर्तन करने का अधिकार दिया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को शुक्रवार शाम एक पत्र दिया है।दरअसल, राजस्थान के अधिकांश जिलों में इन दिनों गर्मी परवान पर है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बाडमेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली सहित कई जिलों में तो पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। राज्य का कोई ऐसा जिला नहीं है, जहां तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से कम हो।

ऐसे में सुबह साढ़े सात बजे से एक से डेढ़ बजे तक संचालित हो रहे स्कूल्स के कारण नन्हें बच्चों को परेशानी हो रही है। तेज गर्मी के कारण ही शिक्षा विभाग ने पांचवीं और आठवीं क्लास के टाइम टेबल में भी भारी परिवर्तन कर दिया था।एग्जाम में नहीं होगा फेरबदल जिला कलक्टर्स स्कूल में छुट्‌टी और समय परिवर्तन तो कर सकेंगे लेकिन स्कूल के एग्जाम में कोई फेरबदल नहीं कर सकेंगे। दरअसल, शिक्षा विभाग के स्कूल्स में कक्षा एक से चार, छह, सात के एग्जाम अभी होने हैं। वहीं पांचवीं बोर्ड के एग्जाम भी चल रहे हैं। इन एग्जाम की डेट्स और समय में जिला कलक्टर कोई परिवर्तन अपने स्तर पर नहीं कर सकेंगे।