New Govt Scheme: युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, सरकार शुरू करने जा रही ये नई योजना !

PM Internship Scheme : सरकार ने युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के मकसद से पायलट प्रोजेक्‍ट के आधार पर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए सेलेक्‍ट किए गए युवाओं को 5000 रुपये की मंथली वित्तीय सहायता मिलेगी. पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, मंत्रालय ने उम्मीदवारों को एक और मौका दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा, उन्हें इंटर्नशिप ‘ज्‍वॉइन’ करने को लेकर एकमुश्‍त 6000 रुपये की सहायता दी जाएगी. इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराने की योजना है. इस पर 800 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है.

ट्रेनिंग के बाद नौकरी के मौके


योजना के तहत 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के अपने बजट भाषण में कहा था कि सरकार इंटर्नशिप प्रदान करने के लिए एक व्यापक योजना शुरू करेगी. इसके तहत 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में ट्रेनिंग का अवसर दिया जाएगा. जिसके बाद उन्‍हें रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. योजना को ऑनलाइन पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीएमइंटर्नशिप डॉट एमसीए डॉट जीओवी डॉट इन के जरिए लागू किया जाएगा.

स्‍कीम के लिए कौन योग्‍य और कौन अयोग्‍य
योग्‍यता मानदंड की बात करें तो जिन उम्मीदवारों ने हाई स्कूल, उच्च माध्यमिक स्कूल से परीक्षा उत्तीर्ण की है, आईटीआई का प्रमाण पत्र है, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा है, या बीए, बीएससी, बी.कॉम, बीसीए, बीबीए, बी.फार्मा जैसी डिग्री के साथ ग्रेजुएट हैं, वे इसके लिए पात्र होंगे. हालांकि, जिन उम्मीदवारों के परिवार में किसी सदस्य की सालाना आय 2023-24 में 8 लाख रुपये से अधिक थी, उन्हें योजना से बाहर रखने का प्रावधान शामिल है. सूत्रों ने बताया कि अबतक तीन कंपनियों ने 1077 लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए पेशकश की है. ये कंपनियां एलेम्बिक फॉर्मास्युटिकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस हैं.

12 मार्च तक होगा रजिस्ट्रेशन


पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, मंत्रालय ने उम्मीदवारों को एक और मौका दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इंटर्नशिप के लिए सेलेक्‍ट किए गए युवाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर दिया जाएगा. इसके लिए प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी. इसके अलावा, कंपनियां चयनित उम्मीदवार को अतिरिक्त एक्‍सीडेंटल इंश्‍योरेंस उपलब्ध करा सकती हैं.

PM Internship Scheme के लिए क्या है योग्यता ?


आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी.
आर्थिक स्थिति: पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
अयोग्य उम्मीदवार: पेशेवर डिग्री धारक (बी.टेक, एमबीए, सीए) इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.
शैक्षिक योग्यता के अनुसार पात्रता: आईटीआई उम्मीदवार: 10वीं पास के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (संबंधित ट्रेड) पूरा होना चाहिए.
डिप्लोमा धारक: 12वीं पास के साथ एआईसीटीई-मान्यता प्राप्त डिप्लोमा अनिवार्य है.
स्नातक उम्मीदवार: यूजीसी या एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए.

PM Internship Scheme 2025 के लिए कैसे करें आवेदन ?


1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
3. अपने मोबाइल नंबर से खुद को रजिस्टर करें.
4. आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डाॅक्युमेंट्स अपलोड करें.
5. फॉर्म को चेक कर लें और सबमिट करें.
6. फाॅर्म को सब्मिट करने के बाद डाउनलोड कर के उसकी एक कॉपी अपने पास रख लें.