PM Kisan Nidhi: किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त इस दिन होगी जारी

PM Kisan Samman Nidhi 18th installment : देश के करोड़ों किसानों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। सरकार ने बता दिया है कि वह कब पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेगी। यह एक केंद्र सरकार की योजना है, जिसमें साल में 6000 रुपये लाभार्थी किसान परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर किये जाते हैं। ये रुपये 2000 रुपये की तीन किस्तों में दिये जाते हैं। पीएम किसान स्कीम के तहत अब तक कुल 17 किस्तें जारी हो चुकी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

यानी योजना की शुरुआत से अब तक एक किसान परिवार को 34,000 रुपये जारी हो चुके हैं। अब अगले महीने यानी अक्टूबर में इस योजना की 18वीं किस्त जारी होने वाली है। सरकार खेती से जुड़े कार्यों में आर्थिक सहायता के लिये किसानों को यह आर्थिक मदद देती है।

जल्द करवा लें ई-केवाईसी


PM किसान स्कीम में रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC अनिवार्य है। अगर आपकी ई-केवाईसी नहीं हो रखी है, तो आपको पीएम किसान की किस्त नहीं मिल पाएगी। OTP आधारित eKYC PMKISAN पोर्टल पर उपलब्ध है। बायोमेट्रिक आधारित eKYC के लिए निकटतम CSC केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा फेस ऑथेंटिकेशन बेस्ड ई-केवाईसी पीएम किसान मोबाइल एप पर उपलब्ध है।

कब आएगी 18वीं किस्त ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर, 2024 को 18 वीं किस्त की राशि जारी करेंगे. जिसका लाभ देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगा. लेकिन जिन किसानों की केवाईसी अपडेट नहीं है, उनके खाता में 2000 रुपये ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे. ऐसे में 5 अक्टूबर से पहले-पहले आपका ई-केवाईसी या किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना केवाईसी जरूर अपडेट करा लें.

PM Kisan Beneficiary List देखने की प्रक्रिया

अगर आप PM किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त प्राप्त करना चाहते हैं, और उससे पहले जानना चाहते हैं, कि आपका नाम PM Kisan List में है या नहीं, तो आप इसे बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आइये, लाभार्थी सूची जांचने की प्रक्रिया जानते हैं..

• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

• farmer corner पर क्लिक करें.

• नया पेज ओपन होगा.

• यहां beneficiary list ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

• एक फॉर्म खुलेगा. इसमें पहले राज्य, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें.

• सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें.

• ऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी.

• लिस्ट में अगर आपका नाम है, तो आपके खाते में भी पैसे आएंगे.

अगर आपका नाम इस सूची में नहीं है, तो आप PM किसान हेल्पलाइन पर संपर्क करके इसके बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.

इस योजना के तहत कुछ किसानों को अपात्र घोषित कर दिया गया है, इसके कुछ कारण निम्नलिखित हैं-

• कुछ किसानों ने अपने आयु और खसरा / खतौनी में गलत जानकरी दी थी, इसलिए उन्हें लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया गया है.

• कुछ किसानों ने गलत बैंक खाता संख्या तथा IFSC कोड दर्ज किया इसके लिए उनकी किस्तें रुकी हुई हैं.

• कुछ किसानों ने आवेदन पत्र भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि कर दी थी.

• इसके अलावा जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराया गया है, उन्हें PM Kisan List से बाहर कर दिया गया है.

पीएम-किसान के लिए e-KYC कैसे करें: How to do e-KYC for PM-Kisan?


-सबसे पहले PM kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

-इसके बाद ‘Farmers Corner’ को सिलेक्ट करें

-इसके बाद e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें

-अब अपना आधार नंबर एंटर करें और Get OTP ऑप्शन सिलेक्ट करें

-अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करें और सबमिट करें

किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.