सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: आज देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती (subhas chandra bose 125th jayanti) मना रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा कि नेताजी के आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे. वहीं, इस मौके पर ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए 23 जनवरी को ‘देश नायक दिवस’ मनाने और नेशनल हॉलिडे घोषित करने की मांग की.
दिल्ली : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती आज
संसद भवन में अर्पित की गई पुष्पांजलि
पीएम मोदी, स्पीकर ओम बिरला ने की पुष्पांजलि
कई अन्य नेताओं ने भी अर्पित किए श्रद्धा सुमन
स्पीकर ओम बिरला ने कहा
स्वाधीनता संग्राम के महानायक थे नेताजी
उनके विचार आज भी देते हैं देश को नई ऊर्जा

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भारत कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता है

उधर, पीएम मोदी ने लिखा, सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर हर भारतीय को गर्व है.