
बिजली के पोल से टकराई कार दो घायल, घायलों को पहुँचाया बुहाना के अस्पताल

झुंझुनूं : बुहाना संग्रामपुरा के पास बिजली के पोल से टकराई कार, दो युवक घायल। घायलों को पहुंचाया गया बुहाना के अस्पताल। सूचना मिलने पर पचेरी थाना अधिकारी बनवारीलाल मौके पर पहुँचे। ग्रामीणों के अनुसार घने कोहरे के कारण हुआ हादसा