कैंपर-ट्रेक्टर सवार युवकों ने दिनदहाड़े फैलाई दहशतः खेत में घुसकर तारबंदी हटाई, महिला पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास
झुंझुनूं : गुढ़ागौड़जी के छऊ गांव में 2 पक्षों में जमीनी विवाद
कैम्पर घुमाकर खौफ पैदा करने की कोशिश, जब रोकने का प्रयास किया तो कैम्पर ऊपर चढ़ाने का प्रयास
दिनदहाड़े खेत में कैंपर और ट्रेक्टर घुसा कर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खेत में लगे तारबंदी के पिलर हटा दिए और महिला पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।
वायरल वीडियो देखने के लिए
Click Here
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश दिनदहाड़े खेत में घुसकर दहशत फैलाते नजर आ रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुढ़ागौड़जी थाना सीआई राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही मामले की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।