PM Svanidhi Yojana: पीएम स्वनिधि योजना में 10,000 से 50,000 तक का लोन तुरन्त यहां से करें प्राप्त, लोन योजना शुरू

PM Svanidhi Yojana: केंद्र सरकार की ओर से स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के जरिए सरकार की कोशिश स्वरोजगार को बढ़ावा देना है, जिससे कि स्वयं को रोजगार देने के साथ-साथ दूसरों के लिए भी अवसर पैदा कर सके। ऐसी ही एक रेहड़ी-पटरी लगाने वाले के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का नाम पीएम स्वनिधि योजना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
सिटी फिजियोथैरेपी सेंटर झुंझुनूं

क्या है पीएम स्वनिधि योजना?


आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना को शुरू किया है। यह एक केंद्र सरकार की स्कीम है। इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को बिना कुछ गिरवी रखे क्रेडिट की सुविधा दी जाती है। इस योजना को कोरोना महामारी के समय जून 2020 में शुरू किया गया था।

50,000 रुपये तक का मिलता है लोन


पीएम स्वनिधि योजना के तहत सरकार तीन अगल-अगल किस्तों में रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का लोन वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए देती है। इस योजना में पहली बार में आप 10,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इसे 12 महीने की अवधि के दौरान वापस करना होता है। जैसी ही आप ही चुका देते हैं। आप दूसरी बार में 20,000 रुपये तक का और तीसरी बार में 50,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

पीएम स्वनिधि योजना के उद्देश्य


प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का उद्देश्य छोटे व्यापारों और उद्यमियों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनको सशक्तिकरण करना है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता में सहारा मिले और रोजगार सृजन के लिए संभावनाएं बढ़ें। PM Svanidhi Loan Yojana के अंतर्गत, छोटे व्यापारों और उद्यमियों को ऋण और कारगर सहायता प्रदान की जाती है, जिससे उन्हें नए प्रयासों के लिए पूंजी मिलती है और उनका व्यापार विकसित हो सकता है। PM Svanidhi Yojana भारत सरकार द्वारा छोटे व्यापारों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई।

इस योजना हेतु आवेदन कैसे करें?


• अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी सरकारी बैंक में जाना होता है और वहां पर आवेदन करना होता है.

• अपने नजदीकी बैंक आवेदन पत्र लेना होता है और उसके साथ में कुछ जरुरी दस्तावेज लगाने होते है. इसके बाद उस फॉर्म और दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ लगाना होता है.

• इसके बाद आपके फॉर्म और आपके काम की जांच होती है और अगर सब सही पाया जाता है तो आपको लोन की राशी दे दी जाती है. इस योजना के लिए आप केवल ऑफलाइन बैंक के माध्यम से ही आवेदन कर सकते है.



शहीदान चौक व मेघवंशी बगीची में लगाये गये विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) के कैम्प


झुंझुनूं, झुंझुनूं नगर परिषद् आयुक्त द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) के अन्तर्गत नगर परिषद् झुन्झुनू द्वारा शहीदान चौक व मेघवंशी बगीची में कैम्पों का अयोजन करवाया गया। कैम्पों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में संबंधित लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया।

जिसमें आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, आधार कार्ड अपडेशन इत्यादि योजनाओं से लाभान्वित किया गया साथ ही प्रत्येक विभाग के कर्मचारियो/अधिकारियों द्वारा उपरोक्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

कैम्पों में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, उज्जवला योजना, पोषण अभियान योजनाओं में पूर्व में लाभान्वित लाभार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन रामकरण यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में निषित कुमार, पार्षद विजय कुमार सैनी,अशोक, चन्द्रप्रकाश शुक्ला प्रमोद जानू, कैलाश कुमावत, अब्दुला अगवान, प्रमोद बुडानिया इत्यादि जनप्रतिनिधि शामिल रहें।