Crime News सोने की बड़ी डील होने से पहले पुलिस ने पकड़ा : 400 ग्राम सोना और 25.50 लाख रुपए की राशि की गई जब्त
कोतवाली पुलिस और DST टीम ने की बड़ी कार्रवाई: मुखबीर से सूचना मिली कि श्री कपिल पुत्र श्री श्रवण कुमार जाति जाट निवासी तिहाय पुलिस थाना रामगढ सेठान जिला सीकर जो विदेश यात्रा कर आया है। जिसके पास भारी मात्रा में सोना है जो बेचने की फिराक में इन्द्रा नगर झुन्झुनू आया हुआ है।
जिस पर जिला स्पेशल टीम द्वारा संदिग्ध कपिल की कॉल डिटेल एवं सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तो संदिग्ध कपिल इन्द्रा नगर में मौजुद मिला जिसके साथ विनोद कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार जाति जाट निवासी गोडीया बडा पुलिस थाना सदर फतेहपुर, राहुल पुत्र श्री रामकृष्ण जाति जाट निवासी कटराथल पुलिस थाना दादिया व श्री सुमेरसिंह पुत्र श्री ताराचंद जाति जाट निवासी बलारा पुलिस थाना बलारा मौके पर मौजुद मिले। जिनको दस्तयाब कर पुछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया एवं उक्त चारो के कब्जे से 400 ग्राम सोने का एक बिस्कुट एवं पच्चीस लाख पचास हजार रूपये नगद मिले। उक्त रकम एवं सोने के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चारों आरोपियों को डिटेन किया गया एवं 400 ग्राम सोने का एक बिस्कुट एवं पच्चीस लाख पचास हजार रूपये को जप्त किया गया। उक्त चारों आरोपियो से पुछताछ जारी है।
दुबई से लेकर आया था सोना
एसपी देवेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि कपिल 27 जनवरी को दुबई से आया था। छह महीने पहले ही दुबई गया था। उसी ने ही दुबई से सोना खरीदा था। कपिल की तीन अन्य आरोपियों से फोन पर डील हुई थी। जिसके बाद कपिल ने झुंझुनूं में कोचिंग के बहाने एक मकान किराए पर लिया। तीनों को यहां बुलाकर सोना बेचने वाला था। लेकिन उससे पहले ही चारों धरे गए। पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी कपिल एक बार दुबई जा चुका है।
गिरफतार आरोपी:-
1. कपिल पुत्र श्री श्रवण कुमार जाति जाट निवासी तिहाय पुलिस थाना रामगढ सेठान जिला सीकर
2. विनोद कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार जाति जाट निवासी गोडीया बडा पुलिस थाना सदर फतेहपुर
3. राहुल पुत्र श्री रामकृष्ण जाति जाट निवासी कटराथल पुलिस थाना दादिया
4. श्री सुमेरसिंह पुत्र श्री ताराचंद जाति जाट निवासी बलारा पुलिस थाना बलारा