कार व ट्रॉले की आमने-सामने भिड़ंत :
हादसे में घायल सांडवा थानाधिकारी रामभज की मौत
जानकारी के अनुसार, सरदारशहर के भानीपुरा के पास शुक्रवार सुबह 11 बजे एक कार और ट्रोले की भिड़ंत हो गई।
इस टक्कर में कार सवार सांडवा थाना एसएचओ रामभज बुरी तरह से घायल हो गए।
जिसके बाद उन्हें को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उनकी सांस थम चुकी थी।
अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, सूचना पर अस्पताल पहुंचे DSP पवन भदौरिया
हादसे की सूचना के बाद सरदारशहर पहुंच रहे चूरू SP व एडिशनल एसपी, थानाधिकारी के शव को रखवाया गया राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में

थानाधिकारी के परिजनों को दी गई है दुर्घटना की सूचना, भानीपुरा के पास कार व ट्रॉली की भिड़ंत में हुई थी थानाधिकारी की मौत, अस्पताल के बाहर पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद