मनचले पर पुलिस ने की कार्रवाई: कॉलेज छात्रा को परेशान वाला गिरफ्तार

कॉलेज छात्रा को परेशान वाला गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

उदयपुरवाटी | कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के नंबर पर कॉल करके परेशान करने वाले एक मनचले युवक को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि चिराना निवासी छोटूराम सैनी उसके मोबाइल पर बार-बार कॉल करके परेशान कर रहा है तथा धमकी दे रहा है।

एसएचओ सुरेश सिंह ने कांस्टेबल अमित कुमार को मामले की जांच करने के आदेश दिए। छानबीन करने पर छात्रा की शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाई गई।

पुलिस कांस्टेबल ने रिपोर्ट एसएचओ को पेश करने पर आरोपी छोटूराम सैनी को पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा

बिजली उपभोक्ताओं को अब नहीं देना होगा फ्यूल सरचार्ज

राज्य सरकार वहन करेगी 2500 करोड़ रुपए

झुंझुनू न्यूज: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब घरेलू व कृषि बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा। फ्यूल सरचार्ज की 2500 करोड़ रुपए की राशि राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने गुरूवार को बिडला ऑडिटोरियम में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के शुभारंभ समारोह में यह घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट एवं किसानों को 2000 यूनिट तक बिजली प्रतिमाह निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। पूर्व में मुख्यमंत्री ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 200 यूनिट तक फ्यूल सरचार्ज व अन्य शुल्क समाप्त करने की घोषणा की थी। अब इसका दायरा और बढ़ाते हुए समस्त घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए फ्यूल सरचार्ज समाप्त करने की घोषणा की गई है।