झुंझुनू शहर में बिजली सप्लाई बंद रहेगी
झुंझुनू गांधी चौक 11 केवी फीडर पर रखरखाव कार्य के चलते शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी कनिष्ठ अभियंता रवि मोटसरा ने बताया कि गांधी पार्क स्थित 11 केवी फीडर पर रख रखाव कार्य के कारण गांधी चौक, फूटला बाजार, शहीदान चौक, मोदी रोड़,खेमी सती रोड़, पुराना बस स्टैंड, इलाहीयों का मोहल्ला, नेहरू मार्केट, कालती हवेली आदि स्थानों पर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी