Rajasthan News प्राइवेट बस ऑपरेटरों की हड़ताल स्थगित: कुछ मांगों पर बनी सहमति

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…. प्राइवेट बस, ऑपरेटर हड़ताल टली:टैक्स कम करने, परमिट अवधि बढ़ाने समेत कई मांग थी

राजस्थान के सभी शहरों में 11 सितंबर आज रात 12 बजे से प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने एक दिन की हड़ताल करने का निर्णय किया था। बसों पर लगने वाला टैक्स आधा करने, परमिट अवधि बढ़ाने, ग्रामीण रूट्स पर टैक्स फ्री करने समेत कई मांगों को लेकर ये ऑपरेटर पिछले कुछ दिनों से सरकार और प्रशासन को ज्ञापन दे रहे थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बस ऑपरेटरों ने अपनी मांगों पर सरकार का ध्यान खींचने के लिए एक दिन की हड़ताल करने का फैसला किया था। इस हड़ताल में प्रदेशभर की 30 हजार बसों के नहीं चलाने का दावा किया जा रहा था।


साहू ने बताया- बसों का संचालन आज रात 12 बजे से बंद हो जाएगा। जो 24 घंटे के लिए लागू रहेगा। साहू ने बताया- बसों का संचालन बंद होने से प्रदेशभर में 10 लाख से ज्यादा यात्री प्रभावित होंगे।

Rajasthan- पेट्रोल की टंकी करवा ले फुल! वरना पड़ेगा पछताना,पेट्रोल पंप संचालकों ने दी हड़ताल की धमकी

अब तक हुई बस ऑपरेटर एसोसिएशन और अधिकारियों के बीच मीटिंग और वार्ता में बस आपरेटर एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने सभी बस मालिकों की तरफ से अपनी मांगे रखी लेकिन अधिकारी उनकी सभी मांगे नहीं मान रहे हैं. ऐसे में मजबूरन होकर इन बस मालिकों को हड़ताल पर उतरना होगा जिससे हाड़ौती संभाग के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

प्राइवेट बस ऑपरेटरों की हड़ताल स्थगित हो गई है। परिवहन आयुक्त और शासन सचिव से हुई तीन दौर की वार्ता में 15 मांगों पर सहमति बनने के बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला किया। ऑपरेटरों के इस निर्णय से यात्रियों को आज रात 12 बजे से यात्रा में होने वाली परेशानी भी टल गई।

इन मांगों पर बनी सहमति

🔹आगामी चुनावों में बसों का उपयोग लेने पर सरकार या प्रशासन को बसों का भुगतान रीट पेपर के समान किया जाएगा।
🔹लोक परिवहन सेवा की बसों का आयु कंडीशन 8 साल के बजाए 9 साल की जाएगी। जबकि ऑपरेटर बसों का आयु कंडीशन ऑल इंडिया परमिट की बसों के समान 12 वर्ष करने की मांग कर रहे थे।
🔹बस व्यवसाय को उद्योग का दर्जा दिलाने के संबंध में नीतिगत निर्णय करके प्रस्ताव वित्त विभाग में भेजा जाएगा।
🔹बस अड्‌डा प्राधिकरण लागू होने पर हर तहसील स्तर पर प्राइवेट बसों का स्टेण्ड बने इसके लिए स्थानीय निकायों से संपर्क करके भूमि चिह्नित करने का काम करने के लिए स्थानीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे।
🔹बजट में किए गए 2500 परमिट जारी करने की घोषणा को लागू कर दिया है इसके आदेश जारी किए गए।