होटल में अनैतिक कार्य करने पर संचालक समेत 4 गिरफ्तार, छह युवतियां भी मिली
मुकुंदगढ़ कस्बे में झुंझुनूं बाइपास स्थित होटल फौजी फ्रेंड्स में अनैतिक गतिविधियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने रेड मारकर होटल संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसएचओ सरदारमल ने बताया कि बाइपास पर बलरिया के निकट स्थित होटल फौजी फ्रैंड्स में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी।
इस पर मंगलवार को दबिश दी तो वहां कई युवक-युवतियां संदिग्ध व आपत्तिजनक स्थिति में मिले। होटल के आगंतुक रजिस्टर में किसी तरह की प्रविष्टि व पहचान अंकित नहीं थी।
पुलिस ने होटल संचालक जेजूसर निवासी संदीप कटारिया से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा होटल में मौजूद सीकर के मोहल्ला व्यापारियान फतेहपुर रोड निवासी ओसामा कुरैशी, धींवा की ढाणी तन टोडपुरा गोठड़ा निवासी पवन कुमार जाट व रामपुरा मलसीसर के युवराज सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान मौके पर मिली 6 युवतियों को परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।