Rajasthan Congress Candidate 4th list राजस्थान में कांग्रेस की चौथी सूची जारी
कांग्रेस अब तक प्रत्याशियों की 3 लिस्ट जारी कर चुकी है। पहली लिस्ट में 33, दूसरी लिस्ट में 43 और तीसरी लिस्ट में 19 प्रत्याशियों का ऐलान किया जा चुका है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 56 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में ज्यादातर मौजूदा विधायकों को जगह दी गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर सीट से टिकट दिया गया है। वहीं पूर्व सासंद बद्रीराम जाखड़ को बाली सीट से टिकट दिया है।

कांग्रेस की चौथी सूची में फिर से अटके खेतड़ी, पिलानी और उदयपुरवाटी के नाम
चौथी लिस्ट में भी धारीवाल, जोशी और राठौड़ का नाम नहीं
कांग्रेस के उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में भी मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का नाम नहीं है।
कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 33, दूसरी लिस्ट में 43 और तीसरी लिस्ट में 19 उम्मीदवार घोषित किए थे। अब तक कुल 200 विधानसभा सीटों में से 151 सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। अब 49 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बाकी है।
राजस्थान कांग्रेस की पहली लिस्ट