पल्स पोलियो अभियान 23 जनवरी के स्थान पर अब 27 फरवरी को आयोजित होगा
झुंझुनूं : पल्स पोलियो अभियान को री-सेडयूल्ड किया गया। अब यह अभियान 23 जनवरी के स्थान पर 27 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि भारत सरकार की जॉइंट कमिश्नर टीकाकरण ने इस सम्बंध में कोविड के चलते डेट आगे बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।