पल्स पोलियो अभियान 23 जनवरी के स्थान पर अब 27 फरवरी को आयोजित होगा Jhunjhunu News

पल्स पोलियो अभियान 23 जनवरी के स्थान पर अब 27 फरवरी को आयोजित होगा

झुंझुनूं : पल्स पोलियो अभियान को री-सेडयूल्ड किया गया। अब यह अभियान 23 जनवरी के स्थान पर 27 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि भारत सरकार की जॉइंट कमिश्नर टीकाकरण ने इस सम्बंध में कोविड के चलते डेट आगे बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।