जयपुर (राजस्थान) में तैनात रेपिड एक्शन फोर्स ( R.A.F. ) की 83 बटालियन के
कमाण्डेंट श्री प्रवीण कुंमार सिंह के मार्ग-दर्शन एवं श्री श्रीराम शर्मा (सहा0कमा0) तथा
श्री रामजस यादव(सहा0कमा0) के नेतृत्व मे दिनांक 06/06/2022 से 12/06/2022
तक जिला झुन्झुनू (राज0) के सभी पुलिस थानाें में जाकर परिचय अभ्यास के लिए आई है। ताकि भविष्य में जरूरत पडने पर तुरन्त कार्यवाही की जा सके। इसके तहतआज दिनांक 12.06.22 को श्री श्रीराम शर्मा (सहा0कमा0) तथा श्री रामजस यादव
(सहा0 कमा0) एवं थानाधिकारी सुनील शर्मा पु0नि0 मय थाना जाप्ता के साथ मिलकर
पुलिस थाना नवलगढ के इलाकों, कस्बा नवलगढ .क्षेत्र में परिचित अभ्यास एंव फलैग
मार्च किया गया व थाने पर सीएलजी सदस्यों की मीटिंग ली गयी।
परिचय अभ्यास में द्रुत कार्य बल के निरीक्षक हुक्म राम यादव, निरीक्षक रामकेश मीणा, निरीक्षक नरेश कुमार शर्मा, के अतिरिक्त बल के अन्य अधिनस्थ
अधिकारीण, एवं बल के अन्य रैंक कार्मिकों ने भाग लिया।
आपदा और अशांति होने पर क्षेत्र की परिस्थितियों से वाकिफ होने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की 83 बटालियन के जवानों ने रविवार शाम को नवलगढ़ कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला।
पुलिस के साथ जवानों ने मार्च कर नवलगढ़ कस्बे की भौगोलिक क्षेत्र में पुलिस थाने से रामदेवरा, गोगाजी मंदिर,बकरा मंडी,चुना चौक, पोदार–गेट,गणेश चौक, मिंतर चौक, नानसा–गेट से महामाया मंदिर रोड़ से वापिस पुलिस थाने का जायजा लिया।
एसएचओ सुनील शर्मा के साथ आरएएफ कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट श्रीराम शर्मा व अन्य जवान शामिल थे। अधिकारियों ने बताया नवलगढ़ की जनसंख्या, यहां पर सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगहों तथा विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा की सूची की तैयार की जाएगी। जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक तनाव, दंगा, अन्य आपात स्थिति, प्राकृतिक आपदा होने पर कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण किया जा सके…