Weather Today राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो गया। प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर चला।
श्रीगंगानगर में रविवार दोपहर तूफानी बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं हनुमानगढ़ में तेज बारिश हुई। इस दौरान आंधी चलने से फसलों को नुकसान हुआ। इसके अलावा झालावाड़ के इलाकों में तेज बारिश हुई।
मौसम विभाग ने सोमवार को जयपुर समेत 9 जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केद्र के अनुसार उत्तर भारत पर एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर बीकानेर, झुंझुनू, नागौर, सीकर, अजमेर, टोंक, कोटा, भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, बारां, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, करौली, दौसा, अलवर, भरतपुर, जयपुर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने / आकाशीय बिजली तेज सतही हवा (अपेक्षित हवा की गति 30-40 Kmph) की संभावना है।
30-40 किमी प्रतिघंटा कि रफ़्तार से चलेगी हवाएं
बता दे कि 6 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में दोपहर के बाद तेज मेघगर्जन, 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश की संभावना रहेगी. इस दौरान बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है.
किसानों के लिए मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने किसानों के लिए चिंता व्यक्त कि है साथ अपनी पकी हुई फसलों को बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के लिए अपील कि है। बता दे कि कृषि मंडियों में खुले आसमान में रखे अनाज और अन्य कृषि उत्पादों के संरक्षण की व्यवस्था करें. रबी की फसलों की बुआई करते समय बारिश के अलर्ट पर नजर बनाए रखें.
