Rajasthan Shubh Shakti Scheme 2024: यदि आप भी Rajasthan राज्य के रहने वाले है तो आपके लिए अच्छी खबर है कि, Rajasthan सरकार द्धारा आपकी बेटी को उज्जवल एंव खुशहाल भविष्य निर्माण हेतु ₹ 55,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी औऱ आप सभी ओइस Yojana का लाभ प्राप्त कर सके इसके लिए हम, आपकोे इस लेख मे विस्तार से Rajasthan Shubh Shakti Scheme 2024 के बारे मे बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा।
Rajasthan Shubh Shakti Yojana
राजस्थान शुभ शक्ति योजना का प्रारंभ 1 जनवरी 2016 से किया गया है। इस योजना के लिए लाभार्थी महिला न्यूनतम आठवीं पास होनी चाहिए। राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2024 के तहत अविवाहित महिलाओं को 55000 रुपए की सहायता दी जाती है। Rajasthan Shubh Shakti Scheme 2024 का उद्देश्य वयस्क एवं अविवाहित पुत्रियों अथवा अविवाहिता महिला को सशक्त, आत्मनिर्भर एवं उद्यमी बनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सहायता उपलब्ध कराना है।
शुभ शक्ति योजना का लाभ श्रमिक की अधिकतम दो पुत्रियों अथवा महिला एवं उसकी एक पुत्री को दिया जाता है। Rajasthan Shubh Shakti Scheme 2024 राज्य की पंजीकृत श्रमिक परिवार की महिलाओ और अविवाहित बालिकाओ को सरकार की तरफ से 55,000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना और मिलाओ और बालिकाओ को उच्च शिक्षा ,व्यवसाय आदि के प्रोत्साहित करना है।
Rajasthan Shubh Shakti Scheme 2024 Eligibility
•इस योजना के लिय आवेदिका राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
•शुभ शक्ति योजना राजस्थान के अंतर्गत श्रमिक परिवार महिला अविवाहिता हो अथवा हिताधिकारी की पुत्री की आयु न्यूनतम् 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
•शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत महिला /बेटी कम से कम 8 वी पास होनी चाहिए।
•राज्य की महिलाओ और बेटियों का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
•इस योजना का पैसा इस बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा प्रोत्साहन धनराशि ट्रांसफर की जाएगी।
•इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाएं अविवाहित होनी चाहिए ।
•Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2024 के तहत निर्धारित धनराशि लाभार्थी के हिताधिकारी निर्माण श्रमिक होने के सत्यापन के पश्चात दी जाएंगी।
•Rajasthan Shubh Shakti Scheme 2024 का हितलाभ प्राप्त करने के लिए हिताधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, पंजीकृत हिताधिकारी के रूप में एक वर्ष पूरा होने के पश्चात्, प्रस्तुत किया जाएगा।
•साथ ही यह आवश्यक होगा, कि योजना का आवेदन प्रस्तुत करने के समय हिताधिकारी का परिचय-पत्र वैध है या नहीं।
•आवेदन की तिथि से पूर्व के एक वर्ष की अवधि में हिताधिकारी कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्यरत रहा हो।
•जब आप इन सभी पात्रता को पूरा करते हैं तो आप इस योजना के लिए पात्र है।
शुभशक्ति योजना के संबंध में भ्रामक सूचनाओ से रखे दूरी
झुंझुनूं, श्रम कल्याण अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि श्रम विभाग की शुभशक्ति योजना के संबंध में भ्रामक सूचना के बहकावे में कोई भी व्यक्ति नहीं आवे। वर्तमान में विभाग के सक्षम स्तर से शुभशक्ति योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के निस्तारण पर रोक लगी हुई है।
गौरतलब की शुभशक्ति योजना के पैसे दिलावने के लिए अज्ञात व्यक्ति के द्वारा श्रम विभाग का कर्मचारी बताते हुए मोबाइल न 9630368013 से कई व्यक्तियो के पास फोन आ रहे हैं। इस विभाग द्वारा किसी भी व्यक्ति को इस संबंध में अधिकृत नहीं किया गया है।
राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2024 FAQs
1. राजस्थान शुभ शक्ति योजना क्या है?
राजस्थान शुभ शक्ति योजना श्रमिक विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों व् मजदूरों के हित में लागू की गयी एक महत्वपूर्ण योजना है जिससे श्रमिकों की बेटियों को 55000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
2. राजस्थान शुभ शक्ति योजना में आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
शुभ शक्ति योजना में आवेदन करने के लिए आप श्रमिक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://labour.rajasthan.gov.in/SchemeReport.aspx को विजिट कर सकते है।
3. राजस्थान शुभ शक्ति योजना से कितनी प्रोत्साहन राशि मिलेगी?
शुभ शक्ति योजना के तहत पंजीकृत मजदुर की अधिकतम दो पुत्रियों को 55000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
4. राजस्थान शुभ शक्ति योजना का लाभ किन बालिकाओं को मिलेगा?
शुभ शक्ति योजना का लाभ श्रमिक की 18 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित अधिकतम दो बालिकाओं को मिलेगा।