Jhunjhunu News रोडवेज बस के ब्रेक हुए फेल, वाहर को टक्कर मारती हुई डिवाइडर से टकराई

Accident News ब्रेक पाइप फटने से रोडवेज बस हुई अनियंत्रित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now



रोडवेज चालक की सूझबूझ से दो दर्जन यात्रियों की बची जान, मंडावा मोड़ पर सवारी उतारने के बाद फटा ब्रेक पाइप

Doctor Farha Mirza Jhunjhunu

झुंझुनूं, शहर के मंडावा सर्किल पर ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुई रोडवेज बस ने तीन ऑटो व एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ऑटो व स्कूटी पर सवार पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर एक बजे चूरू की तरफ से आ रही एक रोडवेज बस के मंडावा मोड़ सर्किल पर ब्रेक फेल हो गए।

चालक ने सर्किल पर बस के ब्रेक लगाने के प्रयास किए। लेकिन असफल रहा। इस पर स्पीड से दौड़ती बस तीन ऑटो व एक स्कूटी को टक्कर मारते हुए चार सौ मीटर दौड़ती रही। इस पर चालक ने बड़ा हादसे को भांपते हुए जिला परिषद के पास डिवाइडर से टकराकर बस को रोका।

रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक राकेश गढ़वाल ने बताया कि बस चूरू जिले के राजगढ़ डिपो से आई थी। मण्डावा मोड़ सर्किल पर सवारी उतारने के बाद जैसे ही चली तो बेक की पाइप फट गई और वह अनियंत्रित हो गई। लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।

सड़क हादसे में ये घायल हुए

हादसे में टैंपो ड्राइवर राकेश सैनी (25), टैंपो में सवार सरोज देवी (60) व दूसरे टैंपो का ड्राइवर नरेश (35) समेत तीन अन्य घायल हो गए। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें एक स्कूटी पर सवार महिला भी घायल हुई। एक की हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं से हायर सेंटर रेफर किया गया है।