ईडी और पुलिस का खौफ दिखा कर महिला प्रोफेसर के साथ 7 करोड़ 67 लाख की ठगी
पिलानी : ईडी व पुलिस का डर दिखा कर पिलानी क़ी महिला से साढ़े सात करोड़ की ऑन लाईन ठगी का मामला सामने आया है। तमाम प्रयासों के बाद भी साइबर ठगी के मामले रूक नहीं रहे हैं। चौंकाने वाली बात ये ही है कि साइबर ठगों के द्वारा बिछाए जाने वाले जाल में पढ़े लिखे लोग ज्यादा फंस रहे हैं।
ताजा मामला साईबर पुलिस थाना झुंझुनूं में देखने को मिला है। साईबर थाने में बंगाल निवासी एक वृद्ध महिला ने तीन लोगों के खिलाफ सात करोड से अधिक की ऑन लाईन ठगी का मामला दर्ज करवाया है।
साइबर सेल में दी गई रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार से बिट्स में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीजाता डे को अक्टूबर, 2023 में मुंबई से कुछ युवकों ने कॉल किए थे, जिन्होंने अपने आपको ईडी और पुलिस के अधिकारी बताते हुए उनसे बात की।
युवकों ने प्रोफेसर श्रीजाता डे को बताया कि उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज हुआ है और वे उसकी जांच कर रहे हैं। मोबाइल पर कॉल करने वाले युवकों ने उन्हें इस कदर भयभीत कर दिया था कि वे इसके बारे में किसी को बता भी नहीं सकी। ठगों ने मामला निपटाने के लिए और पुलिस कार्यवाही से उन्हें बचाने का झांसा देकर बीते 5 माह में प्रोफेसर नाता डे से 7 करोड़ 67 लाख रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिया।
एसपी को बताया पूरा घटनाक्रम
अपने साथ हुई करोड़ों रुपए की ठगी के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीजाता डे (57) शुक्रवार शाम को झुंझुनूं एसपी देवेंद्र विश्नोई के पास पहुंचीं। उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया। एसपी विश्नोई के निर्देश पर जिला पुलिस की साइबर सेल में आकाश कुल्हरी और संदीप राव सहित एक अन्य युवक के खिलाफ 7 करोड़ 67 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया गया है।
ठगों को देने के लिए 80 लाख रुपए का लोन भी लिया
अक्टूबर, 2023 से शुरू हुआ ठगी का यह सिलसिला जनवरी, 2024 तक चलता रहा। इस दौरान साइबर ठगों के चंगुल में बुरी तरह फंसने के बाद डरी हुई प्रोफेसर ने अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दी। यही नहीं उन्होंने ठगों को देने के लिए 80 लाख रुपए का लोन भी लिया था, और वो रकम भी ठगों के बताए खातों में जमा करवा दी।