LIC का नया बीमा प्लान ‘अमृतबाल’ हुआ लॉन्च, जानें क्या खास है इसमें

LIC Policy Good News- नमस्कार दोस्तों अगर आपने भी भारतीय जीवन बीमा अर्थात LIC में बीमा करवा रखा है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि यहां हम आपको एलआईसी की एक ऐसी जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सरकारी बीमा कंपनी ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ (एलआईसी) ने एक नया बीमा प्लान पेश किया है. इसका नाम ‘एलआईसी अमृतबाल’ है. इसे ‘Plan 874’ नाम से भी जाना जाएगा. इसे विशेष तौर पर बच्चों के लिए तैयार किया गया है. एक तरह से ये चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी भी है.

इस पॉलिसी को आम लोग 17 फरवरी 2024 से ही खरीद सकेंगे. आपको इस पॉलिसी में क्या-क्या फायदे मिलेंगे, चलिए बताते हैं…

अमृतबाल प्लान लॉन्च


एलआईसी के अमृतबाल के लिए विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईएन) यूआईएन है: 512N365V01 एलआईसी का अमृतबाल एक व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा योजना है। यह योजना विशेष रूप से बच्चे की उच्च शिक्षा और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त धनराशि रखने के लिए डिज़ाइन की गई है।

किसके लिए ली जा सकती है पॉलिसी?


इस पॉलिसी को 30 दिन के बच्चे से लेकर 13 साल तक के बच्चे के लिए लिया जा सकता है. इस पॉलिसी की न्यूनतम मैच्योरिटी आयु 18 साल और अधिकतम 25 साल है. इस पॉलिसी के लिए शॉर्ट टर्म में 5, 6 या 7 साल का प्रीमियम पेमेंट टर्म मौजूद है. जबकि मैक्सिमम प्रीमियम पेमेंट टर्ज 10 साल का मौजूद है.

सिटी फिजियोथैरेपी सेंटर झुंझुनूं

अगर आप सिंगल प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन चुनना चाहें तो भी चुन सकते हैं. हालांकि प्लान के तहत आपको न्यूनतम बीमा 2 लाख रुपए की राशि का लेना होगा. मैच्योरिटी सेटलमेंट को आप मनी बैक प्लान की तरह 5, 10 या 15वें साल में ले सकते हैं.

भारतीय जीवन बीमा निगम की नई योजना” एलआईसी का अमृतबाल” (योजना 874) लॉन्च हुई

भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक नया उत्पाद एलआईसी का अमृतवाल, डॉ. विवेक जोशी, सचिव, वित्तीय सेवाएं, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के हाथों लॉन्च किया। यह प्यान 17.02.2024 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। एलआईसी के अमृतवाल के लिए विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईएन) यूआईएनः 512N365V01 है

एलआईसी की अमृतवाल एक व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा योजना है। यह योजना विशेष रूप से बच्चे की उच्च शिक्षा और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त धनराशि रखने के लिए बनाई गई है। यह शुरुआत से लेकर पॉलिसी अवधि के अंत तक प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में 80 रुपये प्रति हजार मूल बीमा राशि की दर से निश्चित अभिवृद्धि (guaranteed additions) के माध्यम से धन संचय की सुविधा प्रदान करता है, बशर्ते पॉलिसी लागू हो।

• प्रवेश के समय न्यूनतम आयु 0 वर्ष (30 दिन पूर्ण) है। प्रवेश के समय अधिकतम आयु 13 वर्ष (पिछला जन्मदिन) है। परिपक्वता पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष (पिछला जन्मदिन) है और परिपक्वता पर अधिकतम आयु 25 वर्ष (पिछला जन्मदिन) है।

• 5, 6 या 7 वर्ष की लघु प्रीमियम भुगतान अवधि उपलब्ध है।

• सीमित प्रीमियम भुगतान के लिए न्यूनतम पॉलिसी अवधि 10 वर्ष और एकल प्रीमियम भुगतान-5 वर्ष है।

• सीमित/एकल प्रीमियम भुगतान के लिए अधिकतम पॉलिसी अवधि 25 वर्ष है और POSP-LI/CPSC- SPV के माध्यम से सारीदी गई पॉलिसियों के लिए 20 वर्ष है।

• न्यूनतम बीमा राशि रु. 2,00,000/- और अधिकतम मूल बीमा राशि के लिए कोई सीमा नहीं (शतों के अधीन)।

• परिपक्कता की तारीख पर, चालू पॉलिसियों के लिए निश्चित अभिवृद्धि के साथ परिपक्वता पर बीमा राशि देय होगी।

• परिपक्कता राशि को सेटलमेंट ऑप्शन के माध्यम से 5, 10 या 15 वर्षों के किश्तों में लेने का विकल्प भी उपलब्ध है।

• प्रस्तावक के पास एकल प्रीमियम और सीमित प्रीमियम भुगतान में से प्रत्येक के तहत उपलब्ध दो विकल्पों के अनुसार “मृत्यु पर बीमा राशि” चुनने का विकल्प होगा।

• जोखिम कवर अवधि के दौरान, चालू पॉलिसी के लिए “मृत्यु पर बीमा राशि के साथ अर्जित निश्चित अभिवृद्धि, मृत्यु हितलाभ के रुप में देय होगी।

• एलआईसी का प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर पात्रता शतों के अधीन अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके उपलब्ध है।

• उच्च मूल बीमा राशि व ऑनलाइन विक्री के तहत पूरे किए गए प्रस्ताव के लिए छूट है। शतों के अधीन पॉलिसी अवधि के दौरान ऋण उपलब्ध होगा।

• यह योजना एक असंबद्ध, असहभागी योजना है।

योजना को एजेंटों / अन्य मध्यस्थों के माध्यम से ऑफ़लाइन और साथ ही वेबसाइट www.licindia.in के माध्यम से सीधे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।