Rajasthan New District List राजस्थान में भजनलाल सरकार ने नये जिले बनाने से साफ इनकार किया। नए जिले बनाने को लेकर गठन की गई समिति भंग की जा चुकी है
जयपुर: राजस्थान में नए जिले बनाने का कोई प्रस्ताव फिलहाल राज्य सरकार के पास विचाराधीन नहीं है. बुधवार को राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने सदन को बताया कि जिला गठन के सम्बन्ध में गठित उच्च स्तरीय समिति को भंग कर दिया गया है उन्होंने कहा कि जिलों के गठन को लेकर बनाई गई हाई पावर कमेटी को 18 दिसंबर को खत्म किया जा चुका है। नए जिले बनाने के सम्बन्ध में अभी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.
बुधवार को राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदन में पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री हेमंत मीणा बताया कि फिलहाल प्रदेश में नए जिले बनाने के संबंध में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.
विधायक हरीश चन्द्र मीणा के मूल प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 6 अक्टूबर 2023 को मालपुरा, सुजानगढ़ एवं कुचामन सिटी को नवीन जिला बनाने की घोषणा की गई.
राजस्थान के 50 जिलों की लिस्ट ( Rajasthan District List )
1 – अनूपगढ़
2 – बालोतरा
3 – ब्यावर
4 – डीग
5 – डीडवाना
6 – दूदू
7 – गंगापुर सिटी
8 – जयपुर ( उत्तर )
9 – जयपुर ( दक्षिण )
10 – जोधपुर (पूर्व )
11 – जोधपुर ( पश्चिम )
12 – केकड़ी
13 – कोटपूतली
14 – खैरथल
15 – नीम का थाना
16 – फलौदी
17 – सलूंबर
18 – सांचौर
19 – शाहपुरा
20 – अलवर
21 – कोटा
22 – दोसा
23 – सीकर
24- पाली
25- बाड़मेर
26 – झुंझुनू
27 – करौली
28 – अजमेर
29 – जैसलमेर
30 – भीलवाड़ा
31 – बीकानेर
32 – बारां
33 – बूंदी
34 – भीलवाड़ा
35 – नागौर
36 – झालावाड़
37 – गंगानगर
38 – सिरोही
39 – सवाई माधोपुर
40 – चूरू
41 – उदयपुर
42 – बांसवाड़ा
43 – जालौर
44 – प्रतापगढ़
45 – डूंगरपुर
46 – चित्तौड़गढ़
47 – राजसमंद
48 – हनुमानगढ़
49 – धौलपुर
50 – भरतपुर
जयपुर और जोधपुर पहले से दो जिले हैं,लेकिन अब ये दोनों जिले जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम में मर्ज होंगे। ऐसे में नए जिलों की घोषणा के बाद अब प्रदेश में 50 जिले हो गए हैं।
