Rajasthan RTE Admission Form 2023-24 Last Date Extend निशुल्क शिक्षा के लिए आवेदन अन्तिम तिथि बढ़ाई

Rajasthan RTE Admission Form 2023 24 | RTE Admission Rajasthan Last Date | RTE Portal | Age Limit | School List | Apply Online | Documents | Lottery Result PDF Download | Official Website.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

RTE Admission Form Rajasthan: राजस्थान आरटीई एडमिशन के तहत राजस्थान के सभी प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं

RTE Admission Eligibility Criteria 2023-24

राजस्थान आरटीई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023 के लिए बच्चो के पास निम्न योग्यता होना आवश्यक है इसके लिए जिन परिवारों की सालाना आय 2.50 लाख रुपए से कम है इसके अलावा sc-st अनाथ बालक एचआईवी तथा केंद्र से बच्चे या ऐसे विभाग के बच्चे जो वृद्ध विधवा, निशक्त बालक BPL के बच्चे हैं वहीं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

RTE Admission Age Limit 2023-24

राजस्थान आरटीआई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023 के लिए प्रथम कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थी के आयु कम से कम 5 वर्ष और अधिकतम 7 वर्ष तक होनी चाहिए। इसमें आयु की गणना 31 मार्च 2023 के अनुसार की जाएगी।

आरटीई एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 18 अप्रैल कर दी है. RTE (निःशुल्क शिक्षा) के आवेदन 29 मार्च 2023 से शुरू किए गए थे

सभी अभिभावकों को सुचित किया जाता है कि RTE के फॉर्म 29 मार्च से 18 अप्रेल 2023 तक भरे जाएंगे !

आवश्यक दस्तावेज
1.आधार कार्ड
2.जन्म-प्रमाण-पत्र
3.मूल-निवास
4.जाति-प्रमाण-पत्र
5.फोटो 1
6. आधार-कार्ड (माता-पिता)
7.आय-प्रमाण-पत्र (माता-पिता)
8. जन-आधार

आयु-सीमा :- 3 वर्ष से 7 वर्ष तक के बच्चों के आवेदन किये जा सकते है !

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

08- अप्रैल- शनिवार

👇

*1* तमिलनाडु को सौगात: PM मोदी आज कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, वंदे भारत को भी दिखाएंगे हरी झंडी
*2* 2024 में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बनाएं प्रधानमंत्री, आजमगढ़ में अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल
*3* 7 महीने बाद कोरोना के डेली केस 6 हजार पार, केंद्र ने कहा- राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री टेस्टिंग बढ़ाएं, इमरजेंसी हॉटस्पॉट की पहचान करें
*4* उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का राहुल गांधी को संदेश, बोले- विदेश में न बिगाड़ें देश की छवि
*5* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के असम दौरे का तीसरा दिन, आज सुखोई फाइटर जेट में भरेंगी उड़ान

*6* चुनावी साल में सरकार ने खोला पिटारा: CNG-PNG सस्ती होगी, तो अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण, नौकरियां भी मिलेंगी
*7* मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में CNG-PNG हुई सस्ती, महानगर गैस ने कीमतों में की बड़ी कटौती;
*8* इंडिगो एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 6E 308 में सफर कर रहे,नशे में धुत यात्री ने विमान का इमरजेंसी डोर फ्लैप खोलने की कोशिश की, स्टाफ ने दबोचा
*9* दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 7 महीने में पहली बार 700 से ज्यादा केस; महाराष्ट्र में भी मिले 900 से ज्यादा मरीज
*10* अडानी मामले में JPC की मांग का शरद पवार ने नहीं किया समर्थन,एक इंटरव्यू में सुप्रीम कोर्ट की बनाई गई कमेटी का स्वागत करते हुए कहा कि इसकी जांच हो रही है, ऐसे में ज्यादा उम्मीद है कि सच सामने आएगा. अदालत के फैसले के बाद जेपीसी जांच का कोई महत्व नहीं रह जाएगा

*11* पवार बोले-हिंडनबर्ग केस में विपक्ष की JPC की मांग बेकार, कांग्रेस ने कहा- ये NCP प्रमुख के अपने विचार, लेकिन 19 दल इस पर सहमत
*12* कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस-भाजपा में पहले आप का दांव, दोनों को टक्कर वाली 50 सीटों पर बागियों का डर; नाम फाइनल करने BJP की मीटिंग आज
*13* कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा जल्द ही जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची, सीईसी की बैठक से पहले बोले येदियुरप्पा
*14* राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी बोले- कांग्रेस ने राजस्थान को बना दिया तालिबान, बोले- वर्ग विशेष को खुश करने में जुटे, गहलोत को सपने में नजर आती है RSS
*15* हनुमान बेनीवाल बोले- नई पार्टी बनाएं पायलट, हम गठबंधन करेंगे, बार-बार अपमान सहने की जगह कांग्रेस छोड़ दें सचिन

*16* यूपी-दिल्ली- राजस्थान में बढ़ेगा पारा तो तेलंगाना-कर्नाटक महाराष्ट्र में बारिश,ओडिशा, आंध्र प्रदेश, दक्षिण भारत कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कुछ जगहों पर बारिश संग ओले भी गिर सकते हैं।
*17* सनराइजर्स पर बड़ी जीत के साथ शीर्ष पर लखनऊ, क्रुणाल ने गेंद के बाद बल्ले से दिखाया जलवा