Rajasthan School Timing : राजस्थान के सरकारी स्कूलों में सर्दियों का समय अब 1 अक्टूबर की बजाय 16 अक्टूबर से लागू होगा। शेड्यूल के मुताबिक स्कूलों का समय 1 अक्टूबर से सर्दियों के हिसाब से होना था…..
माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा राजकीय विद्यालयों में 1 अक्टूबर से बदलने वाले शीतकालीन समय को 16 अक्टूबर तक स्थगित किया गया है। शीतकालीन समय 10 से 4 बजे का होता है जिसे अब 16 अक्टूबर से लागू किया जाएगा।तब तक विद्यालयों का संचालन ग्रीष्मकालीन समय के अनुरूप ही रहेगा।
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि सामान्यत: एक अक्टूबर से शीतकालीन समय सारिणी लागू होती है, लेकिन भीषण गर्मी के चलते शिक्षकों की मांग पर सरकार ने स्कूल का समय 7.30 बजे से अपरिवर्तित रखा है. दोपहर 1 बजे से 15 अक्टूबर तक । गर्मी से राहत देते हुए स्वागत योग्य निर्णय लिया गया है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा गौरव अग्रवाल की ओर से जारी आदेश में स्कूलों के समय में बदलाव को 15 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है.
एक अक्टूबर से राजस्थान के स्कूल का समय परिवर्तित नहीं होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। अब 16 अक्टूबर से स्कूलों का समय बदल दिया जाएगा। आमतौर पर 1 अक्टूबर से स्कूल का समय सर्दी के हिसाब से परिवर्तित कर दिया जाता है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने शनिवार रात इस सम्बंध में एक आदेश जारी किया।
आमतौर पर 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूलों का समय गर्मी के हिसाब से होता है। वहीं सर्दी के हिसाब से 1 अक्टूबर से 31 मार्च सर्दी के हिसाब से स्कूलों का समय होता है इस बार शिक्षा विभाग ने स्कूलों का समय 1 अक्टूबर के बजाय 16 अक्टूबर से बदलने का निर्णय किया है।