PM KISAN SAMMAN NIDHI : पीएम किसान सम्मान निधि के सदस्य किसानों को 15वीं किस्त पाने के लिए खाते का सत्यापन कराना जरूरी है. सरकार ने eKYC के लिए 30 सितंबर 2023 अंतिम तिथि तय की है. जो किसान केवाईसी डिटेल्स वेरीफाई नहीं कराएंगे उनके खाते में राशि ट्रांसफर नहीं होगी.
पीएम किसान केवाईसी अपडेट ऑनलाइन
इससे वे सभी किसान जो पीएम किसान केवाईसी अपडेट ऑनलाइन 2023 प्रक्रिया में आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनके लिए यह ऑनलाइन माध्यमों से भी उपलब्ध है। इसके अलावा, प्रधान मंत्री किसान योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई है। उसके बाद, बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने या हम कह सकते हैं कि पूरे भारत से किसानों ने पंजीकरण प्रक्रिया में आवेदन करके इस योजना में भाग लिया है। इस वजह से जो लोग अभी तक केवाईसी अपडेट नहीं कर पाए हैं।
फिर वे अब विभाग द्वारा दी गई प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। सरकारी विभाग द्वारा दी गई सभी जानकारियों को अच्छी तरह से जांच लें। जानकारी के मुताबिक पीएम किसान योजना, केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है. इसके बाद जिन उम्मीदवारों ने अपना आवेदन पत्र जमा कर दिया है। फिर उन्हें पीएम किसान केवाईसी अपडेट 2023 की प्रक्रिया करनी होगी।
क्योंकि पीएम किसान केवाईसी अपडेट ऑनलाइन 2023 दिया गया है जिसमें कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भी काम कर रहा है। वे उम्मीदवार जो इस योजना के लिए उपयुक्त हैं और उन्हें सीधे बैंक हस्तांतरण विधि के माध्यम से वित्तीय सहायता मिलेगी। इसी के चलते विभाग की ओर से पीएम किसान ई केवाईसी फॉर्म 2023 ऑनलाइन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकें।
इसके अलावा, उन उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने आवेदन पत्र जमा कर दिया है। फिर प्राधिकरण यह जांच करेगा कि वे पात्रता मानदंड के लिए योग्य हैं या नहीं। उसके बाद, वे इस योजना में दी गई वित्तीय सहायता प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं। इससे पहले सरकारी विभाग ने पीएम किसान केवाईसी अपडेट ऑनलाइन 2023 की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 दी है। इसलिए इस योजना में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को उस प्रक्रिया की जांच करने की आवश्यकता है जिसके माध्यम से वे इस योजना में पंजीकरण करने में सक्षम हो सकते हैं।किसान अपने खाते को ऑनलाइन और बायोमेट्रिक के जरिए ई-केवाइसी कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना के खाताधारक ऑनलाइन केवाईसी
🔹लाभार्थी किसान पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर pmkisan.gov.in पर जाएं.
🔹अब वेबसाइट के दाहिनी ओर eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करें.
🔹इसके बाद आधार नबंर डालें और कैप्चा कोड भरने के बाद सर्च ऑप्शन को क्लिक करें.
🔹अब आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक हो उसे दर्ज करें.
🔹इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर को निर्धारित कॉलम में दर्ज करें.
🔹अब आपकी पीएम किसान खाता का सत्यापन eKYC के जरिए पूरा हो जाएगा
भारत सरकार द्वारा कृषकों की ई-केवाईसी सुगमता से करने हेतु PM KISAN Gol मोबाईल एप का सृजन किया गया है,
जिसमें Facial Recognition के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी की जा सकती है। उक्त के अलावा इस योजनान्तर्गत लाभान्वित हो रहे समस्त कृषकों को अपने बैंक खाते में आधार संख्या जुड़वाना एवं डीबीटी इनेबल करवाना अनिवार्य है।
भारत सरकार के निर्देशानुसार ई-केवाईसी पूर्ण करवाने तथा बैंक खातें में आधार संख्या जुड़वाने व डीबीटी इनेबल करवाने के उपरान्त ही पात्र कृषकों को आगामी किश्तों का भुगतान किया जावेगा।
पीएम किसान मोबाइल एप से कैसे करें फेस ऑथेंटिकेशन ई-केवाईसी
पीएम किसान मोबाइल एप (PM Kisan Mobile App) के जरिये फेस ऑथेंटिकेशन ई-केवाईसी (Face Authentication e-KYC) करने के पहले आपको इस एप को डाउनलोड करना होगा। आप इसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद आसानी से इसके माध्यम से ई-केवाईसी कर सकेंगे। पीएम किसान मोबाइल एप द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है-
• सबसे पहले आपको पीएम किसान मोबाइल एप ओपन करना होगा।
• इसके बाद आपको पीएम किसान मोबाइल एप को अपना रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करके ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
• लॉगिन करने बाद डैशबोर्ड पर यदि आपका केवाईसी नहीं किया गया है तो आपको चेक हियर टू कंम्पलीट योअर ई-केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• यदि आप दूसरों का ई-केवाईसी करना चाहते हैं तो अपने ही अकाउंट पर लॉगिन करके ई-केवाईसी फॉर अदर वेनिफिशरीज के विकल्प पर क्लिक करके आसानी से दूसरों की ई-केवाईसी भी कर सकते हैं।
• अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको फेस ऑथेंटिकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
• इसके बाद आपके मोबाइल का कैमरा खुल जाएगा जिसमें आपको अपना फोटो लेना है। जैसे ही आपका फोटो खींच जाएगा वैसे ही तुरंत आपका फेस ऑथेंटिकेशन पूरा हो जाएगा।
• इस तरह आप पीएम किसान मोबाइल एप का इस्तेमाल करके घर बैठे फेस ऑथेंटिकेशन द्वारा ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।