Weather Update मौसम विभाग का नया अलर्ट, इन जिलों में बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि

Rajasthan Weather Alert Today: सोमवार से राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बादल छाएंगे और पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

वही बारिश के प्रभाव से ठंड बढ़ने और कई जिलों में घने कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है। आज एक दर्जन जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।इधर, आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने सर्दी के सितम से बचने के लिए विभागीय एवं जिला स्तर पर जरूरी कदम उठाने के लिए एडवाइजरी जारी की है, वही प्रदेश के कई जिलों में 13 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 8 से 9 जनवरी के दौरान अलग-अलग दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों जिसमें अजमेर, अलवर, बाँसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौरगढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुनझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर, नागौर एवं पाली जिले शामिल हैं, अधिकांश स्थानों पर गरज–चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं इस दौरान कुछ जिलों में ओला वृष्टि होने की भी संभावना है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, करौली में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री, सिरोही में छह डिग्री, वनस्थली में 6.1 डिग्री, पिलानी में 6.8 डिग्री, अंता में 6.9 डिग्री, धौलपुर में 7 डिग्री, अजमेर में 7.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.4 डिग्री और जयपुर में 7.8 डिग्री दर्ज किया गया. विभाग के मुताबिक, राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा.


आज रात से प्रदेश के जिलों में दिखने लगेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिखेगा विक्षोभ का प्रभाव, मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी करा येलो और ऑरेंज अलर्ट, प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए येलो, ऑरेंज अलर्ट, आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में सर्द दिन के साथ छाया रहा घना कोहरा, कल प्रदेश के अधिकांश जिलों में ओलावृष्टि मेघ गर्जन और मध्यम से अधिक बारिश होने की संभावना, अजमेर, बांसवाड़ा, बांरा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट इन सभी जिलों में मेघ गर्जन और मध्यम से अधिक बारिश ओलावृष्टि होने की संभावना

वहीं दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सीकर, चूरू, जालौर, नागौर, पाली, इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, कल हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में छाएगा घना कोहरा, 9 जनवरी के लिए भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में अधिक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ, अगले कुछ दिन प्रदेश में अधिकांश जिलों में छाएगा घना कोहरा, 10 जनवरी के बाद मौसम होगा शुष्क, मौसम शुष्क होने से सर्दी का एहसास होगा ज्यादा